औरत को समझा जाये तो औरत से ज्यादा सरल शायद ही इस दुनिया में कोई ओर हो। इस पूरी दुनिया में कोई भी चीज़ ऐसी नहीं है जो की एक औरत ना कर सके, पढाई से लेकर घर संभालना, बेटी से लेकर बहु तक का सफर, बहन से लेकर पत्नी तक, एक औरत ने अपना हर फ़र्ज़ बाखूबी निभाया है।
क्या हमने औरतों को वो सम्मान दिया जिनकी वह हक़दार है? यह बात बिलकुल सच है की औरत बहुत ही संवेदनशील होती है, और एक औरत को खुश करने के लिए बस तीन ही चीज़ो की जरुरत होती है: सम्मान, समय और स्नेह। आप Hindi Sad Status on Women, Respect Women Status in Hindi, Nice Women Quotes in Hindi, और Best women quotes in Hindi के जरिये भी अपनी जिंदगी की हर महत्वपूर्ण औरत को सम्मान दे सकते है।
औरत को घर की इज़्ज़त कहा जाता है,
फिर क्यूँ लोग इज़्ज़त को इज़्ज़त देना भूल जाते है।
औरत की अक्ल पर सवाल करने वाले लोग औरत की जरा सी खूबसूरती को देखकर
अपनी अक्ल क्यों खो देते है।
औरत की सहनशीलता पर कभी सवाल मत उठाना,
क्योंकि जब औरत सहने पर आती है तो कहने वाले की औकात दो टके की रह जाती है।
औरत के हाथ से गर्म गर्म रोटियां खाकर भी जब कोई मर्द ये बोलता है कि ‘तुझे रोटी बनाने के सिवा आता ही क्या है ‘- ये सुनकर स्त्री दंग रह जाती है।
यह भी पढ़ें: Friendship Quotes In Hindi with images, Best Friend Quotes in Hindi
प्रेम सबके अंदर होता है परन्तु प्रेम किस प्रकार किया जाता है ये नारी से बेहतर और कोई नहीं जानता।
परायों को भी अपना बनाने का हुनर सीखना हो तो किसी औरत से सीखना।
कहने को तो औरत का कोई घर नहीं
पर सच मानो तो
औरत के बिना कोई घर, घर नहीं
सोच सोच का फर्क है नहीं तो स्त्री आदमी के पाँव की जूती नहीं, बल्कि ‘सर का ताज ‘होती है।
भगवान ने औरत की खूबसूरती को फुर्सत से तराशा है, पर शायद उसे फुर्सत देना भूल गया।
अजीब दस्तूर है दुनिया का
खोट आदमी की नज़र में होता है,
और घूंघट के बोझ तले औरत को रहना पड़ता है।
एक औरत के हाथ की लकीरें तक घिस जाती है घर को स्वर्ग बनाने के लिए,
पर ‘किया ही क्या है तुमने इस घर के लिए’ ये सुनकर वो टूट सी जाती है।
जिस घर में औरत खुलकर मुस्कुराती है,
उस घर में बरकत और खुशियाँ दौड़ी चली आती है।
असली मर्द वही होता है जिसके पास गुजरने से औरत खुद को असुरक्षित महसूस न करे।
Also Read: