Personality Development Tips in Hindi: दोस्तों पर्सनालिटी का मतलब यह नहीं है कि हम अच्छे और ब्रांडेड कपड़े डाल ले और हमारी पर्सनालिटी डेवेलप हो गई। हिंदी में पर्सनालिटी का मतलब व्यक्तित्व से है और व्यक्तित्व अपने आप में बहुत विकसित शब्द है व्यक्तित्व में हमारा व्यवहार, दृष्टिकोण, विचार, उठने बैठने का ढंग और बहुत सी चीज़े आती है।
पर्सनालिटी डेवेलपमेंट यानि व्यक्तित्व विकास तो आज हम आपको Personality Development Tips in Hindi, Personality Development Kaise Kare in Hindi, Personality Development Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जिससे आपको अपने व्यक्तित्व का विकास करने में मदद मिलेगी।
Personality Development Tips in Hindi
बात करने का तरीका (Way of Talking)
कुछ लोगों के बात करने के ढंग से ही उसके आधे से ज्यादा व्यक्तित्व के बारे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है तो इसलिए अगर आप किसी से बात करते है तो अपनी आवाज़ सॉफ्ट रखे और न ही ज्यादा धीमा बोले और न ही बहुत ज्यादा तेज। अपनी किसी भी बात को दूसरों के सामने रखने से पहले यह सोच ले कि बात को कब और किस तरीके से कहना है …
उदाहरण : अगर किसी सामने वाले इंसान ने कोई गलती कर दी है और आप उसको समझाना चाहते है तो आप उसको एक बार प्यार से भी बात समझा सकते है बजाय उसके साथ बुरा बर्ताव करने के। इससे आपके सकारात्मक व्यक्तित्व के साथ साथ बहुत से अच्छे गुणों का पता चलता है। इसी के साथ साथ अपनी बात रखने के साथ साथ दूसरे वाले की बात को ध्यान से सुनकर उसे समझने का भी प्रयास करें।
खुद के साथ साथ दूसरों को भी महत्त्व दें (Give Importance to Yourself as well as Others)
आपका व्यवहार ही आपके व्यक्तित्व की पहचान है तो जो व्यक्ति अपने साथ साथ दूसरों के विचारों की कद्र करता है और दूसरे को छोटा फील नहीं होने देता, वास्तव में वहीं इंसान इंसानियत की सच्ची मिसाल है। खुद के साथ साथ दूसरों को भी महत्त्व दें ताकि लोग आपको व्यावहारिक समझें , पर्सनालिटी को निखारने के लिए सामाजिक और व्यवहारिक होना बेहद जरूरी है।
चेहरे के भावों को नियंत्रित करने का प्रयास (Trying to Control Facial Expressions)
अपने देखा होगा कि कुछ लोग नाराज किसी और से होते है और फिर उस बात का गुस्सा किसी और पर निकलना शुरू कर देते है पर अगर आप अच्छे तरीके से अपनी पर्सनालिटी की ग्रोथ करना चाहते है तो आप इन चीजों को हरगिज़ न करे। अपने चेहरे के भावों को नियंत्रण में रखे ताकि आपके खराब मूड का असर किसी दूसरे व्यक्ति पर न पड़े।
नेगेटिविटी को रखे दूर (Keep Negativity Away)
ज़िंदगी में बहुत सी परेशानियाँ आती है जिसके कारण हमारे अंदर नेगेटिव विचार आने लगते है पर अगर आपकी ज़िंदगी में कभी भी कोई प्रॉब्लम आए तो पहले शांत रहकर उस पर अच्छे से विचार करें, बहुत सी परेशानियों तो हमारे शांत दिमाग से सोचने से भी हल हो सकती है तो ज्यादा से ज्यादा अपने अंदर सकारात्मकता लाएं और नेगेटिव विचारों से खुद को दूर रखने का प्रयास करें। इससे आप अपनी पर्सनालिटी को अच्छे तरीके से निखार सकते है और लाइफ में आगे बढ़ सकते है।
ड्रेसिंग सेंस (Dressing Sense)
व्यक्तित्व विकास को सुधारने के लिए ड्रेसिंग सेंस पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है क्योंकि आपके कपड़े पहनने का तरीका भी लोगों को आपने बारे में बहुत कुछ बताता है। दोस्तों या रंग और ज्यादा महंगे कपडों की बात की नहीं हो रही बल्कि आप जैसे भी कपड़े पहने आपके कपड़े साफ़ सुथरे होने चाहिए , बाल अच्छे से सेट होने चाहिए, क्योंकि आपका ड्रेसिंग सेंस भी दूसरों को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
आत्मविश्वास को बढ़ाने का प्रयास करें (Try to Boost your Confidence)
अगर आपको लगता है कि आपमें आत्मविश्वास की कमी है तो अपने नेगेटिव और पॉजिटिव पॉइंट्स को ध्यान में रखे। जिस चीज़ में आप कमजोर है उसको धीरे धीरे सुधारने की कोशिश करें, इससे आपका आत्मविश्वास (Confidence) बढ़ने लगेगा।
उदाहरण : अगर आपको दो टास्क मिले है एक आसान है और दूसरा मुश्किल तो आप अपने आसान काम को जल्दी से निपटा लें, इससे एक काम को करके आपके अंदर आत्मविश्वास जाग्रित होगा और दूसरे काम को करने का मोटिवेशन भी मिलेगा।
हर दिन कुछ नया सीखे (Learn Something New Everyday)
अपने व्यक्तित्व का विकास करने के लिए हमें हर दिन अपने ज्ञान में वृद्धि करते रहना चाहिए , ऐसा नहीं है कि हमें हर दिन नए नए कौशल सीखने पर ध्यान देना है बल्कि ज्ञान में वृद्धि का मतलब यह है कि अगर आपको कहीं से कोई भी अच्छी बात, कोई नया वर्ड, कोई नया अनुभव या किसी भी तरह का कुछ सीखने को मिले तो सीखते रहने का प्रयास करते रहिए। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपका व्यक्तित्व निखरने लगेगा। यहां पर एक बात का और ध्यान रखे जिसे हमें उदाहरण के तोर पर समझना चाहते है।
उदाहरण : अगर आप ब्लॉगिंग करते है हो सकता है शुरू में आपका लिखने का स्टाइल सही न हो पर जैसे जैसे आप अभ्यास करते रहेंगे या सीखने की इच्छा रखेंगे तो आप इसमें अच्छा कर पाएंगे। अपनी लिखने की प्रक्रिया के साथ साथ शब्दों के भंडार में वृद्धि करे और सरल शब्दों में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने का प्रयास करे।
जब आप दिन प्रतिदिन कुछ नया सीखने का प्रयास करते है तो ये सभी चीज़े आपके जीवन में सीढ़ी के रूप में कार्य करती है और आपकी पर्सनालिटी को अपडेट करने में मदद करती है।
व्यक्तित्व का विकास करने के लिए ऊपर लिखी सभी बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है इन बातों पर फोकस करके आप बहुत हद तक अपनी पर्सनालिटी को निखार सकते है अगर आपको Awesome Gyani द्वारा लिखा गया Personality Development Tips in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृप्या हमें कमेंट में जरूर बताएं।
यह भी पढ़े: New Year Resolution in Hindi