Self Study Kaise kare : अगर आप सीरियस होकर सेल्फ स्टडी करे तो यह विषयों को गहराई से समझने का अच्छा तरीका है। पर घर पर पढ़ाई करने के लिए कुछ नियम बनाना जरूरी है ताकि इंसान सही दिशा में आगे बढ़ सके। अगर आप जानना चाहते है कि Self Study Kaise Kare तो आपको नीचे लिखी बातों को ध्यान से पढ़ना होगा और उनको फॉलो भी करना होगा। हमारे यह आर्टिकल आपको पढ़ाई करने का सही तरीका ही नहीं बल्कि बिना कोचिंग के अच्छे मार्क्स लेने में भी मदद करेगा।
कभी कभी विद्यार्थी सेल्फ स्टडी करने से भी असफल हो जाते है इसके पीछे कई कारण हो सकते है पर अगर आप सेल्फ स्टडी कैसे करें (Self Study Kaise Karen) आर्टिकल को समझने की कोशिश करेंगे तो आप यकीनन अपने द्वारा सेट किए हुए लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो।
सेल्फ स्टडी कैसे करें | Self Study Kaise Karen
पढ़ाई के लिए सही जगह का चुनाव (Choose a Good Study Area)
बहुत से छात्र पढ़ाई करने तो बैठ जाते है पर पढ़ने के लिए सही जगह का चुनाव न कर पाने की वजह से कुछ चीज़ों को गहराई से नहीं पढ़ पाते। अगर आप ऐसी जगह पर पढ़ रहे है जहां लोगों का आना जाना लगा हुआ तो यकीनन आप अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाओगे।
कभी कभी आपको लगता है कि आपको टॉपिक समझ आ गया है पर सही से ध्यान न लगने की वजह से हम एग्जाम में अक्सर उस टॉपिक से संबंधित प्रश्न गलत कर आते है। इसलिए अगर आप सेल्फ स्टडी करना चाहते है तो शांत वातावरण का चुनाव करे ताकि आप 2 घंटे की पढ़ाई को अच्छे से 1 घंटे में खत्म कर सके और बाकि चीज़ों को भी समय दे सके।
टाइम टेबल बनाएं (Make Time Table)
अगर आप टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई करोगे तो सभी विषयों को अच्छे से समय दे पाओगे और आपका मन भी काफी शांत रहेगा। सारे दिन का टाइम टेबल बनाते समय सभी बातों को लिख लें जैसे :- ब्रेक का समय , किस विषय (Subject) को कितना समय देना है , कौन से टॉपिक का अभ्यास कब करना है, प्रश्न पत्र कब सॉल्व करना है इससे आपको पढ़ने में आसानी होगी और आपका सारा काम अच्छे से निपट जाएगा।
स्टडी मेटीरियल का होना बेहद जरूरी (It is very Important to have Study Material)
स्टडी मेटीरियल के बिना हम किसी भी टॉपिक को अच्छे से नहीं समझ सकते और बात अगर Competitive एग्जाम की हो तो हमें बुक्स के आलावा भी बहुत सा मेटीरियल कलेक्ट करना पड़ता है। आजकल हम किसी भी टॉपिक को समझने के लिए इंटरनेट, यूट्यूब वीडियोस या फिर कई तरह के एजुकेशनल ब्लोग्स का सहारा लें सकते है कहने का मतलब है कि हमारे पास पढ़ने के बहुत से साधन है जिनसे हम अपने टॉपिक के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।
जब भी आप पढ़ने बैठे तो अपने पास स्टडी मेटीरियल , पेंसिल , पेन और रजिस्टर जरूर रखे, ताकि आप अपने पढ़े हुए टॉपिक के जरूरी पॉइंट्स को नोट कर पाएं।
निरंतरता का होना जरूरी (Need for Continuity)
कई बार हम बड़े जोश से कुछ दिन अपनी सेल्फ स्टडी टिप्स को फॉलो करते है और उसके बाद हमारा जोश धीरे धीरे कम होने लगता है। अगर आप सच में अपने लक्ष्य को पाना चाहते है तो आपकी पढ़ाई में निरंतरता होना बेहद जरूरी है क्योंकि निरंतर पढ़ाई और अभ्यास करने से ही हम सभी विषयों पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकते है।
खुद का आंकलन (Self Assessment)
सेल्फ स्टडी करते समय हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि क्या हम उस दौरान खुद का आंकलन कर रहे है या नहीं। अगर आप सेल्फ स्टडी के दौरान खुद का आंकलन करते है तो इससे आपको अपनी कमजोरी का पता चलता है और जब आप खुद का टेस्ट लेते है तो आप अपने हिसाब से गलत हुए प्रश्नों (Questions) को दोबारा दोहरा सकते है जिससे आपको अच्छे मार्क्स लेने में मदद मिलती है और आप विषय की गहनता से भी परिचित होते है।
नकारात्मक चीज़ों से दूरी (Distance from Negativity)
अगर आप अच्छे से सेल्फ स्टडी करना चाहते है तो आपको नकारात्मक चीज़ों से बिल्कुल दूर करना चाहिए क्योंकि ऐसी चीज़े आपको पढ़ने में बाधित कर सकती है। पढ़ते समय टीवी , फ़ोन आदि चीज़ों से दूरी बनाएं क्योंकि ये चीज़े आपका समय बर्बाद कर सकती है और आपकी रूटीन को अस्त व्यस्त कर देंगी।
अगर आप पढ़ने जा रहे है तो अपना पूरा फोकस पढ़ने पर लगाएं और हाँ पढ़ने से पहले आपका मूड अच्छा होना चाहिए तभी आप अपने दिन प्रतिदिन के लक्ष्य (Target) को प्राप्त कर सकते है।
अपनी तरफ से अपना 100 % दें (Give your 100% From Your Side)
कोई भी काम को दिखावे के लिए न करें, क्योंकि दिखावे का काम आपके मन को कभी शांति प्रदान नहीं करता। अगर आप सेल्फ स्टडी कर रहे है तो उसमें अपना 100 % देने की कोशिश करें , क्योंकि दिल से किए गए काम का रिजल्ट हमेशा अच्छा ही होता है।
अपनी तरफ से पूरी कोशिश करें , हाँ अगर आप Competitive एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको बारीकी से हर चीज़ को समझना पड़ेगा ताकि आपके असफल होने का कोई चांस न रहे।
अगर सेल्फ स्टडी के करते समय आप इन बातों का ध्यान रहेंगे तो आप यकीनन एग्जाम में सफल हो सकेंगे। आपको Self Study Kaise Karen आर्टिकल में से कौन कौन सी टिप्स अच्छी लगी कृप्या हमें कमेंट में जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें: English Bolna Kaise Sikhe
How to improve communication skills in Hindi