15th August Quotes, Shayari and Whatsapp DP

15th-August

15 अगस्त”, इस दिन का महत्व आपको पता ही होगा, यह दिन हमें हमारी आज़ादी कि याद दिलाता है, क्यूंकि इस दिन हम हर तरह कि गुलामी से आज़ाद हुए थे। पर क्या हम सच में आज़ादी का महत्व जानते है? सवतंत्रता दिवस के महत्व को जानना बहुत ही जरुरी हो जाता है, क्यूंकि आज भी हम अपनी भावनाओं, आकांक्षाओं, लालच, विचारों, विकारों, एवं मानसिक रूप से सवतंत्र नहीं हो पाएं है।

15 अगस्त हम सबको उन शूरवीरों कि याद दिलाता है जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपना बलिदान दे दिया, पर क्या हम सच में आज़ाद है?

हमें उन शूरवीरों का धन्यवाद करना चाहिए जिनकी वजह से आज हम बिना किसी कि गुलामी के अपना जीवन जी सकते है। अपनी आज़ादी का उपयोग अच्छे कामों के लिए करे और अपने मन से सवतंत्र बनें। आइये 15th August Quotes in Hindi और Independence Day Quotes in Hindi के जरिये उन शूरवीरों को याद करें।

आप यह 15th August Quotes in Hindi और Independence Day Quotes in Hindi से प्रेरणा लेकर हमारे शूरवीरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए Happy 15th August images for Whatsapp DP in Hindi, का भी उपयोग कर सकते है।

15 august images

देश की आन और देश की शान के लिए मिट जाना, दोस्तों
गोली के आगे न तुम घबराना, दोस्तों
याद रखेगा जमाना तुम्हारी क़ुरबानी को
और हर माँ की आंख से निकलते पानी को

Best quotes for 15 august in hindi

 

तिरंगा हमारी आन है तिरंगा हमारी शान है
हम उस देश के वासी है जहां हर दिल में बैठा हिन्दुस्तान है …….

Bhagat Singh quotes in Hindi

इन बिगड़े दिमागों में खुशबू के लच्छे है
हमे पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे है

hindi quotes, 15 august quotes, hindi quotes

ऐसे नहीं मिली आजादी हमको,
शहीदों ने पानी की तरह अपना खून बहाया है
तब जाकर हमारा देश आजाद ए हिन्द कहलाया है

Independence day quotes in hindi and hindi shayari

इस मुल्क की हिफाजत के लिए
मेरा दिल मेरी जां भी कुर्बान है
मत फैलाओ नफरत देश में
क्योंकि मेरे पास सिर्फ मेरा हिंदुस्तान है।

whatsapp dp for 15 august and independence day

मेरे दिल से निकलती आवाज़ है एक
मेरा जिस्म मेरी जां तेरे साथ है देश
जरूरत पड़ी तो सब फ़र्ज़ पूरे कर जायेगे
तिंरगे में लिपटकर ही घर वापिस आयेगें।

independence day quotes in hindi, 15 august quotes in hindi, republic day quotes in hindi.

अनेकता में एकता भारत देश की पहचान है
हर मजहब के लोग रहते है यहां मिलजुल कर
तभी तो मेरा भारत देश महान है।

Best Independence day quotes in hindi, 15 august quotes in hindi, republic day quotes in Hindi.

एक अजीब सी ख्वाईश है दिल में
न जाने क्यूँ ये देश पर
सब कुछ लुटा देना चाहता है…

15th August quotes in Hindi

चलो फिर से आज वीरों की शहादत को याद किया जाए
झुकने न देंगे इस देश का शीश, यही प्रण हर सांस लिया जाए।

Hindi quotes and Shayari for 15th august

वीरों की शहादत का कर्ज देश पर हमेशा उधार रहेगा,
देश है हर सैनिक अपने वतन की हिफाज़त के लिए हमेशा तैयार रहेगा।

Happy 15th August images for Whatsapp DP in Hindi

याद रखेंगे हम उन वीरों को, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब है वो वीर जिनका लहू देश के काम आता है।

Independence Day Quotes in Hindi

देश के लिए दिल में बेशुमार महोब्बत ,और आँखों में देश भक्ति की चमक रखते हैं,
दुश्मन की साँसे थम जाए , हम सीने में इतना दम रखते हैं।

 

यह पढ़ें:

Motivational Quotes for WhatsApp in Hindi

Daughter Quotes in Hindi

Holi Quotes in Hindi