हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह: खूबसूरती के साथ साथ शांत वातावरण ऊँची पहाड़ियों, ठंडी और ताजा हवा की बात हो तो हिमाचल प्रदेश अपनी एक अलग पहचान रखता है। प्राकृतिक दृश्यों और सुंदरता से भरपूर यह हिल स्टेशन दुनिया भर के लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है।
बात अगर हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह की हो तो इस बात की तो चिंता छोड़ दे, क्योंकि यहां पर घूमने के लिए आपको ऐसी जगह मिलेंगी जो आपके मन को मोह लेंगी। यहां पर आप पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, स्कीइंग का मजा लेने के साथ साथ कई तरह के धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सकते है।
हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह (Places to visit in Himachal Pradesh)
शिमला (Shimla)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत पहाड़ियों और रहत्स्यमयी जंगलों के कारण ही शिमला जैसी जगह लाखों की संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां के झरने, तरह तरह के पेड़ पौधे और वातावरण आपको एक अलग ताजगी का अनुभव करवाता है। और यहां पर आप तरह तरह के व्यंजन को चखकर अपने ट्रिप को और भी यादगार बना सकते है।
पालमपुर (Palampur)
पालमपुर का नाम सुनते ही आँखों के सामने एक खूबसूरत सा हरियाली भरा दृश्य बनने लगता है। सोचो अगर पालमपुर जैसी जगह को बिना देखे ही महसूस करने से अच्छी फीलिंग आती है तो यहां जाकर कैसा फील होगा। इस जगह पर कई बहती नदियां, देवदार के जंगल और चाय के बगान , कई तरह के महल देखकर रूह खुश हो जाएगी। इसलिए इस शांतिपूर्ण हिल स्टेशन को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करे।
डलहौजी (Dalhousie)
घूमने के साथ साथ डलहौजी हनीमून के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। हिमाचल प्रदेश का यह छोटा सा क़स्बा धरती पर स्वर्ग सा प्रतीत होता है शहरी शोरगुल से परे यह जगह प्रकृति प्रेमी लोगों को अपनी ओर बेहद आकर्षित करती है। रंग बिरंगे फूलों, शानदार पहाड़ों ओर खूबसूरत नजारों का मजा लेने के लिए डलहौजी जैसी जगह को घूमने का प्लान तो बनाना ही चाहिए।
कसौली (Kasauli)
चंडीगढ़ से लगभग 60 किलोमीटर पर बसा कसौली हिमाचल प्रदेश की एक खूबसूरत जगह है। यहां का मौसम बदलते देर नहीं लगती कभी यहां पर भारी बारिश तो कभी कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है पर बजट के हिसाब से और खूबसूरती के मामले में कसौली एक अच्छी डेस्टिनेशन है। कसौली में आप तरह तरह के व्यंजन , मोमोस , नूडल्स और बहुत सी खाने की चीज़ों का मजा ले सकते है।
कसौली के माल रोड पर आपको बहुत सी दुकानें देखने को मिल जाएगी, जहां से आप घड़ी, सजावटी समान, गर्म कपड़े और बहुत सा समान खरीद सकते है। पर हाँ जब भी आप कसौली का प्लान बनाएं तो गर्म कपड़े, छाता तो हमेशा अपने पास रखे। कसौली में आपको अच्छे अच्छे होटल्स मिल जाएंगे, जहां से आप खूबसूरत पहाड़ों का मजा ले सकते है और अपने ट्रिप को यादगार बना सकते है। कसौली के रास्ते में आपको बन्दर, लंगूर जैसे जानवर देखने को मिलेंगे और कसौली के माल रोड पर तो आपको बहुत से बन्दर नजर आ जाएंगे।
मैक्लोडगंज (Mcleodganj)
हिमाचल प्रदेश के ट्रिप में मैक्लोडगंज जैसी जगह आपकी यात्रा को बेहद ख़ास बना देगी। इस जगह पर आप त्रिउंड, भागसूनाथ मंदिर ओर झरना, नामग्याल मठ जैसी जगह पर घूमकर एन्जॉय कर सकते है। यहां का खूबसूरत मौसम, ऊँचे पहाड़ आपका उत्साह दोगुणा कर देते है जिससे आप आंतरिक ख़ुशी का अनुभव कर सकते है।
बीर बिलिंग (Bir Billing)
साहसिक गतिविधियों के लिए बीर बिलिंग बेहद उम्दा जगह है यहां से आप कुदरत के रंगीन नजारों को बेहद करीबी से महसूस कर सकते है ध्यान और आध्यात्मिक अध्ययन के लिए बीर बिलिंग से अच्छा कोई स्थान हो ही नहीं सकता। बीर बिलिंग से कुछ दूरी पर आप केरी झील, बैजनाथ मंदिर जैसी जगह पर भी समय बिता सकते है।
कुफरी (Kufri)
बर्फबारी का मजा लेने के लिए कुफरी एक खास पर्यटक स्थल है हिमाचल प्रदेश की इस जन्नत जैसी जगह पर बहुत से लोग हनीमून और छुट्टियां मनाने आते है। शिमला से करीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर यह जगह सच में सकून भरी है ऊंचाई पर होने के कारण कुफरी में आप हर तरफ बर्फ ही बर्फ का सुन्दर दृश्य देख सकते है।
सोलन (Solan)
सोलन ऐसी जगह है जहां जाकर आप उसकी सुंदरता में खो जाएंगे, क्योंकि यहां पर देवदार के ऊँचे वृक्ष, बर्फीली चोटियां, और शांतिप्रिय माहौल आपकी रूह को काफी सकून देगा। तो अगर आप ऐसी ही जगह की तलाश में है तो आपको सोलन घूमने जरूर जाना चाहिए।
किन्नौर (Kinnaur)
दोस्तों हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह तो बहुत है पर आज हम आपको उन जगहों के बारे में बता रहे है जोकि घूमने के लिहाज़ से बेहद खास है। तो ऐसे ही किन्नौर की खूबसूरती को इग्नोर नहीं किया जा सकता, क्योंकि लोग दूर दूर से यहां के खूबसूरत वातावरण का आनंद लेने आते है किन्नौर घूमने के साथ साथ आप यहां की पास जगहों का भी भ्रमण कर सकते है। यहां आप खूबसूरत ग्रामीण जीवन के साथ साथ प्राकृतिक खूबसूरती का दिलकश नज़ारा देख सकते है।
वैसे तो घूमने के लिए बहुत सी जगह है पर आज हमने आपको हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह की कुछ खास जानकारी दी है। ये ऐसी जगह है जहां पर आप बहुत सी चीज़ों का एक साथ मजा ले सकते है अगर आप इनमें से किसी जगह पर गए है तो कृप्या हमारे साथ जानकारी साँझा करें और आपको उस जगह क्या सबसे अच्छा लगा और किस चीज़ के लिए आपको परेशानी उठानी पड़ी। अगर आप हमारे साथ अपना अनुभव साँझा करेंगे तो लोगों को आपके अनुभव से बहुत कुछ सीखने और समझने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: यूपी में घूमने की जगह
Top 7 Places to visit in Goa in Hindi