क्या आप भी घर पर रहकर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आईये जानते है कुछ ऐसे बिज़नेस जिनको घर से ही शुरू किया जा सकता है।
दोस्तों महंगाई के जमाने में हर कोई दुकान का किराया नहीं भर सकता और कुछ लोग तो कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा कमाई करना पसंद करते है तो आईये जानते है कुछ बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज (Home Based Business Ideas in Hindi):
कोचिंग इंस्टिट्यूट (Coaching Institute)
अगर आप किसी विषय में अच्छा ज्ञान रखते है या फिर अपना बिज़नेस करना चाहते है तो कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
अगर आप अपना कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलना चाहते है तो शुरू शुरू में कम फीस चार्ज करे ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स आप से जुड़े।
एक अच्छा कोचिंग इंस्टिट्यूट आपकी योग्यता यानि शिक्षा की क्वालिटी पर डिपेन्ड करता है।
कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलने के लिए आप किसी टीचर को कम सैलरी पर रख सकते है और घर से ही अपने बिज़नेस की शानदार शुरुआत कर सकते है।
ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour)
आज के जमाने में लोग अपने स्टाइल और ख़ूबसूरती को लेकर काफी दिलचस्ब हो गए है बहुत से लोग तो अपनी ज्यादा से ज्यादा सैलरी अपने आपको खूबसूरत बनाने में लगा देते है तो दोस्तों पार्लर खोलना कमाई का एक अच्छा साधन है।
अगर आपने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया हुआ है तो आप घर पर ही अपना पार्लर खोल सकते है और धीरे धीरे इस बिज़नेस को बढ़ा सकते है।
अगर आपको पार्लर का कम काम आता है तो कम सैलरी पर कुछ ब्यूटी एक्सपर्ट्स को रख कर अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है।
पार्लर खोलने से पहले अपने लिंक बना ले ताकि आप सही तरीके से इस काम में कमाई कर सको। और घरेलू औरतों के लिए ब्यूटी पार्लर खोलना बेस्ट ऑप्शन है।
फ्रीलांसर (Freelancer)
फ्रीलांसिंग घर पर बैठे कमाई करने का अच्छा साधन है पर फ्रीलांसिंग का काम तभी करे अगर आप अपने काम में एक्सपर्ट है।
Software Development, Writing, Photo Editing, Translation, Web Designing , development , Graphic Designing में फ्रीलांसिंग के जरिये अच्छा पैसा कमाया जा सकता है परन्तु अगर आप इस चीज़ में एक्सपर्ट नहीं है तो आप लम्बे समय तक इस में नहीं टिक सकते।
फ्रीलांसिंग का काम शुरू करने से पहले किसी एक फील्ड में अपने आपको योग्य बनाये और अच्छा पैसा कमाए।
डांस क्लास (Dance Class)
दोस्तों ये एक ऐसा व्यापार है जिसमे कुछ भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है अगर आप डांस में एक्सपर्ट है तो आप इसे नाम और पैसा दोनों कमा सकते है।
घर में छोटे से एरिया को अच्छे से मैनेज करे और डांस सिखाने के लिए बच्चो से कम फीस चार्ज करे। अगर आप खुद कोरियोग्राफर है तो बहुत अच्छा है नहीं तो कम पैसे में कोरियोग्राफर हायर करे और खुद का बिज़नेस शुरू करे।
कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिलता तो खुद की डांस एकेडमी खोलकर आप अपने हुनर का अच्छा इस्तेमाल कर सकते है और धीरे धीरे इस फील्ड में खूब तरक्की कर सकते है।
शिशु-गृह सेवा (Babysitting):
आजकल बहुत से माता पिता जॉब में व्यस्त होने के कारण अपने बच्चों की अच्छे से देख भाल नहीं कर पाते इसलिए उन्हें अपने बच्चों को क्रेच में छोड़ना पड़ता है। क्रेच खोलना आज के समय में अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
कुछ लोग तो बच्चों को कुछ घंटों के लिए क्रेच में छोड़ते है तो कुछ लोग सारा दिन, अगर आप बहुत से बच्चों की एक साथ और अच्छे से केयर कर सकते है तो आपके लिए क्रेच खोलना बेस्ट रहेगा और साथ ही साथ घर में बच्चों के साथ आपका मन भी लगा रहेगा।
टिफ़िन का बिज़नेस (Tiffin Business):
दोस्तों अगर आपको अच्छी खासी कमाई करनी है तो आप टिफ़िन का बिज़नेस शुरू कर सकते है। काम की व्यस्तथा के कारण कुछ लोग घर पर खाना नहीं बना पाते और उन्हें कैंटीन में ही लंच करने के लिए जाना पड़ता है इसलिए आप अलग अलग कंपनी में बात करके उनके लिए टिफ़िन की सुविधा उपलब्ध करवा सकते है।
आप घर से खाना तैयार करके स्टाफ तक पहुंचा सकते है और धीरे धीरे अपने बिज़नेस को फैला सकते है और खूब कमाई कर सकते है।
अचार का बिज़नेस (Pickle Business):
आजकल अचार का बिज़नेस करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योकि कुछ लोग काम में बिजी होने के कारण घर की बजाय बाहर से ही अचार लाना पसंद करते है ऐसे में जो महिलाये अचार डालने में एक्सपर्ट है उनके लिए अचार का बिज़नेस बेस्ट है।
आप तरह तरह का अचार डालकर बेच सकते है और अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है।
क्रिएटिव चीज़े बनाना (Design Creatives):
अगर आप क्रिएटिव या टैलेंटेड है तो आप अपने द्वारा बनाई गई क्रिएटिव चीज़ों को मार्किट में बेचकर पैसे कमा सकते है।
इसके आलावा बिंदी बनाने का बिज़नेस, पेंटिंग बनाकर बेचना , बुटीक का काम , डिज़ाइनर सूट या साड़ी का बिज़नेस, पापड़ बनाने का व्यवसाय आदि। ऐसे बहुत से काम है जिनसे आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है और कमाल की बात तो ये है कि ये ऐसे बिज़नेस है जिनमे बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है।
Also Read:
Business Success Tips in Hindi