आज के दौर में आप देख ही सकते होंगे कि लोगों में अहंकार या आप कह सकते है ईगो बहुत ही बढ़ गया है। लोग अपनेआप में व्यस्त रहना ज्यादा पसंद करते है। परन्तु यह कोई अच्छी बात नहीं है, अहंकार इंसान को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है।
इसीलिए कहा भी जाता है कि हमे कभी भी किसी भी चीज़ के लिए अहंकार नहीं करना चाहिए। यदि आप अहंकार के नुक्सान या बुरा प्रभाव जानना चाहते है या फिर किसी इंसान को सचेत करना चाहते है ताकि वह अहंकार न करे तो आप उस इंसान के साथ Ego Quotes in Hindi भी शेयर कर सकते है।
Ego Quotes in Hindi, Ahankar Quotes in Hindi
अहंकार और गुस्से से भरे इंसान को किसी शत्रु की जरूरत नहीं होती।
मन में अहंकार आने से न तो इंसान को अपनी गलती दिखाई देती है
और न ही दूसरों की सही बात अच्छी लगती है।
अहंकार करने से बड़े से बड़ा रिश्ता टूट जाता है।
अहंकार करने से अच्छा झुकना सौ गुना बेहतर है।
अहंकार में लिए गए फैसले से इंसान को बाद में पछताना पड़ सकता है।
अहंकार में व्यक्ति को कुछ दिखाई नहीं देता,
पर आपके अहंकार से दूसरों को बहुत कुछ नजर आ जाता है।
अहंकारी लोग अपना आत्म-सम्मान खो बैठते है।
मत कर अहंकार बन्दे
समय के चक्र ने न जा जाने कितनो को सबक सिखाया है।
अहंकारी व्यक्ति को भिखारी बनते देर नहीं लगती।
अगर आप अहंकारी है तो ना तो आप किसी से सच्चा प्रेम कर सकते है
और ना ही किसी का प्रेम पा सकते है।
मन में अहंकार मत लाना
नहीं तो जीतकर भी हार जाओगे।
अपने अहंकार को खत्म कर दो,
इससे पहले की वो तुम्हे खत्म कर दे।
अहंकार से कुछ हासिल नहीं होता, बल्कि इंसान वो भी गवां
देता है जो उसके पास होता है।
अहंकार आने पर इंसान में सत्य सुनने की क्षमता नहीं होती।
ज़िंदगी की बेबसी ने ऐसा चुप करवाया कि लोग उसे मेरा अहंकार समझ बैठे।
कई बार इंसान अपने गरूर में इतना अँधा हो जाता है कि फिर उसे अपनों की एहमियत का एहसास भी नहीं होता।
ज़िंदगी में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल कर लेना , पर अहंकार मत करना।
क्यों अहंकार में इंसान अपनों को भूल जाता है ?
अहंकार और प्रेम का एक छत के नीचे गुजारा होना संभव नहीं है।
किसी को जरूरत से ज्यादा एहमियत देना भी कई बार आपकी वैल्यू को जीरो कर देता है।
यह भी पढ़ें: