Real Life Quotes In Hindi: कभी-कभी कुछ चीज़ें या कुछ वाक्य हमे इतना प्रभावित करते है कि हम पर उन वाक्यों का बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है। जब भी ऐसा कुछ कोई व्यक्ति पड़ता है तब या तो उसकी जिंदगी में अच्छा प्रभाव पड़ता है या बुरा। अब ये निर्भर आपके ऊपर करता है कि आप क्या पढ़ रहे है।
कभी-कभी कुछ बातें दिल को इतनी छू जाती है कि ये बातें हमारे जीवन में बहुत बड़े बदलाव का कारण बनती है। यदि आपको ऐसी चीज़ें पढ़ने का या अपने इंटस्टाग्राम और व्हाट्सप्प पर शेयर करने का शोक है तो आप Heart touching life Shayari, Heart touching life status in Hindi, Real life Quotes in Hindi, Beautiful life quotes in Hindi, Heart Touching Status in Hindi, True Life Status भी पढ़ सकते है या अपने किसी ख़ास के साथ सांझा कर सकते है।
Heart Touching Life Quotes in Hindi | Real Life Quotes In Hindi
बहुत कोशिश की थी मैंने उसको समझाने की
फिर एक रोज मैंने अपने आप को ही समझा लिया।
तू बात कर या न कर वो तेरी मर्ज़ी।
पर हम तो प्यार तुझ से ही करेंगे यह मेरी मर्जी।
जब मेने माँगा खुदा से दर्द का हिसाब…!!
तो वो बोला हुस्न वाले ऐसे ही बेवफाई किया करते हैं…!!
यह भी पढ़ें: How to Celebrate Valentines Day In Hindi | Valentines Day Quotes In Hindi
अकेला था अकेला ही सही था…
तुमने आकर तन्हा कर दिया !!
मर जाऊंगी तेरे बिना अगर तुझे कुछ हुआ तो कहती थी वो,
जब मैं जख्म झेल रहा था तो वो देखने तक ना आई !
यह भी पढ़ें: How to propose a girl in propose day and Propose Day Quotes In Hindi
ज़िंदगी में अकेले जीना सीख लो,
हर बार कोई सहारा देने नहीं आता।
ज़िंदगी की उलझनों ने इतना समझदार कर दिया कि
अब हम हर कदम पर समझौता कर लेते है।
अपना समय उन लोगों के साथ व्यतीत करो,
जो सच में आपको सुनना चाहते है।
कई बार इंसान किसी के जीते जी उसकी एहमियत नहीं समझता,
और उसके चले जाने के बाद पल पल उसकी याद में मरता है।
अपनी लाइफ को इस तरीके से जियो, जिससे आपको तो ख़ुशी मिले ही,
बल्कि दूसरों को भी उससे ठेस न पहुंचे।
दोस्तों, ज़िंदगी बहुत छोटी है इसलिए सबसे मिलजुल कर रहे,
क्योंकि पता नहीं, कब हमारी धड़कन बंद हो जाए,
और हम अलविदा भी न कह पाए।
Heart Touching Status in Hindi True Life Status
हम अक्सर ये सोचते हैं कि ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगता है ,
पर हम ये भूल जाते है कि बदलता हुआ समय
हमारी ज़िन्दगी बदल देता है।
हो सके तो ज़िन्दगी में खुद को बदल लो ,
दुनिया खुद बदल जाएगी।
किसी ने बहुत खूब कहा है ….
कि जब समय आपका साथ देगा ,
तो हर कोई आपका साथ देगा।
ज़िंदगी को सही तरीके से जीने के लिए
कुछ बातों को भूलना ही बेहतर है।
जो लोग दुःख में आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े रहे,
उन्हें अपने सुख में कभी मत भूलना।
जब तक किसी इंसान को आपकी जरूरत न हो,
तब तक उसके काम में दखलंदाजी न करे।
वक़्त बहुत ही अनमोल चीज़ है,
वक़्त आपका है तो सब आपका ,
नहीं तो कोई नहीं।
कई बार हम दूसरों की लाइफ में इतना घुस जाते है कि
अपनी ज़िंदगी को एन्जॉय करने का मौका ही गवां देते है।
आजमाना हमें तब,
जब सलाह नहीं साथ चाहिए होगा।
प्यारी सी ज़िंदगी ने बहुत कुछ सीखा दिया,
कुछ को दूर और कुछ को अपना बना दिया।
अपनों के लिए झुक जाता हूँ
और अपनों के लिए झुका भी देता हूँ।
अधूरे रह जाते है अक्सर वो ख़्वाब
जिन्हें देखते देखते हम पूरा दिन और पूरी रात लगा दिया करते है।
कोई समझने वाला हो तो ज़िंदगी के आधे दुःख वैसे ही कम हो जाते है।
अगर कोई आपका बुरा करे तो ज्यादा दिल पर मत लिया करो
क्योंकि कर्मों का लेखा जोखा भगवान करता है इंसान नहीं।
अपना नजरिया तो बदलो दोस्तो, ज़िंदगी में हर इंसान खूबसूरत है
कोई अपने कर्मों से और कोई अपनी खूबसूरती से।
बहुत करीब से देखा है मैंने ज़िंदगी को
पलभर में लोग पराया कर देते है।
वक्त वक्त की बात है
कभी हम भी काफिलों के साथ चला करते थे।
ज़िंदगी भी कैसी है अपनों के ना होने से थमती तो नहीं, पर गुजरती भी नहीं।
ज़िंदगी में कुछ ऐसे इंसान भी होते है जो अपनेपन का शोर मचाए बिना भी
अपने हिस्से के सारे फ़र्ज़ बाखूबी निभाते रहते है।
हमारे खुश न रहने की सबसे बड़ी वजह यही है कि हम खुशियों की उम्मीद खुद से नहीं, बल्कि दूसरों से रखते है।
कभी हम एक गम से आसुओं की नदियां बहा दिया करते थे ,
और आज हज़ारों ग़मों का भार लेकर ज़िंदगी का सफर तय किए जा रहे है।
कभी कभी बेवजह भी बदनामी के ठप्पे लग जाया करते है
हर बार खुद को गलत समझना छोड़ दो दोस्तों।
हर जगह अपना मुनाफा देखने वाला और चालाकियाँ करने वाला इंसान
एक वक्त आने पर हमेशा के लिए अकेला रह जाता है।
किसी के बारे में भी अपने विचार बनाने से पहले अच्छे से उसकी कहानी के बारे में जान लेना।
गुम हो गई है कहीं ख्वाहिशें मेरी,
जरूरतों ने आह ही बहुत जोर से मारी।
ज़िंदगी के उस मुकाम पर हूँ,
जहां रोना भी हो, तब भी हंसना पड़ता है।
अगर आपको हमारा Life quotes in Hindi आर्टिकल अच्छा और यूनिक लगा हो तो कृप्या हमें जरूर बताए। और इन कोट्स में से कौन सा थॉट आपको सबसे अच्छा लगा ये हमें आप कमेंट में बता सकते है।
यह भी पढ़ें:
Beautiful Good Morning Quotes in English