Rose Day Shayari in Hindi, Happy Rose Day Quotes in Hindi

Rose Day wishes and quotes in hindi

यूं तो कहा जाता है कि किसी भी भावना को प्रकट करने के लिए हम गुलाब का इस्तेमाल करते है फिर चाहे लाल गुलाब से प्यार का इज़हार हो या पीले गुलाब से दोस्ती का इज़हार। गुलाब हमेशा से ही प्रेम भावना को प्रकट करने का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए ही आप सब रोज़ डे या गुलाब दिवस भी मनाते है ताकि आप उन ख़ास लोगों को अपनी भावना बताते हुए गुलाब दे सके।

परन्तु कुछ लोग ऐसा करने से डरते भी है उनके लिए नीचे कुछ बहुत ही उपयोगी Rose Day Shayari in Hindi, Happy Rose Day Quotes in Hindi दिए गए है, जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकते है अपने उस ख़ास इंसान के लिए।

जिस तरह हज़ारों काँटों के बीच रहकर भी गुलाब अपनी खुशबू देता रहता है
उसी तरह आपकी संगत कैसी भी हो परन्तु आप अपनी अच्छाई और अपने गुणों को न भूले।
रोज डे मुबारक हो !!

Rose Day Status Hindi
Rose Day Status Hindi

मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम,
मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे,
पर उन हज़ारों की भीड़ में महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम !!

यह भी पढ़ें: How to propose a girl in propose day and Propose Day Quotes In Hindi

Rose Day Shayari in Hindi
Rose Day Shayari in Hindi

देखा नहीं तुम सा मैंने आज तक
भूल गया हूँ दुनिया,मैं तेरा दीदार कर
इसलिए सुन्दर सा गुलाब लाया हूँ रोज डे पर इसे स्वीकार कर !!

यह भी पढ़ें: How to Celebrate Valentines Day In Hindi |  Valentines Day Quotes In Hindi

Rose Day Quotes in Hindi for girlfriend
Rose Day Quotes in Hindi for girlfriend

हर पल में मुस्कुराना ही ज़िंदगी है,
अपने गमो को भुलाना ही ज़िंदगी है,
जीत कर तो हर कोई खुश हो जाता है,
परन्तु हार कर खुशियाँ मनाना भी एक ज़िंदगी है।
हैप्पी रोज डे !!

Rose Day Shayari in Hindi

Rose Day Quotes in Hindi
Rose Day Quotes in Hindi

गुलाब जैसी हो तेरी यादें
जब भी हवा चले तो महक उठे हम !

Rose Day Shayari for girlfriend
Rose Day Shayari for girlfriend

तुम्हारा दिया हुआ गुलाब आज भी मेरे पास है,
तुम्हारी हर एक याद मेरे पास है,
तुम समझो या न समझों
पर आज भी मेरे लिए ये बहुत खास है।

Happy Rose Day Quotes for Boyfriend in Hindi
Happy Rose Day Quotes for Boyfriend in Hindi

हज़ारों गुलाब है महफ़िल में ,
पर मेरे वाला गुलाब
सबसे खूबसूरत है !
Happy Rose Day My love.

Romantic Rose Day Shayari in Hindi
Romantic Rose Day Shayari in Hindi

डर लगा रहा है के एक फूल को दूसरा फूल दूँ या नही,
कहीं दोनों एक दूसरे की तौहीन न समझ बैठे।
एक नई सुबह, एक नया दिन, एक नई उमंग, एक नई सोच…
हैप्पी रोज डे मेरी तरफ से, चलो बना लो मुझे अपना दोस्त…
Happy Rose Day !!

Rose Day Love Shayari in Hindi
Rose Day Love Shayari in Hindi

मैं एक गुलाब हूँ, मेरा काम खुशबू फैलाना है, मैं किसी पर गुस्सा नहीं करता ,
मैं तो उनके हाथों में भी खुशबू छोड़ देता हूँ , जो मुझे मसलकर फेंक देते है।

Shayari on Rose in Hindi
Shayari on Rose in Hindi

टाइम खराब है, दिन बुरे है, पर आपके लिए मेरी फीलिंग वही है..
Happy Rose Day !!

Rose Day wishes and quotes in hindi
Rose Day wishes and quotes in hindi

अपनी महोब्बत का तुझे क्या हिसाब दूँ
तेरी नाराजगी को क्या जवाब दूँ
मुझे पता है तेरे मुकाबले दुनिया की कोई चीज़ नहीं
एक गुलाब को क्या गुलाब दूँ।

Rose Day Shayari for girlfriend in hindi
Rose Day Shayari for girlfriend in hindi

हर तरफ एक नशा सा रहता है तेरी खुशबू का
ये मेरा वहम है या सचमुच मुझे प्यार हो गया है ?
तुम्हारा दिया हुआ गुलाब ,बीते कल की याद दिलाता है,
कहते थे तुम हमेशा साथ रहोगे,
बस यही बात बार बार याद दिलाता है।
Happy Rose Day MY Love!

Rose Day Status in Hindi
Rose Day Status in Hindi

यह भी पढ़ें:

Valentine Day Quotes in Hindi

Friendship Quotes in Hindi

Propose Day Quotes in Hindi

Love Quotes in Hindi

Peace of Mind Quotes in Hindi