घर बैठे महिलाये कम लागत में शुरू करे ये बिज़नेस, Home Business Ideas for Women in Hindi

home business ideas for women in hindi

आप विभिन्न प्रकार के व्यवसायों के बारे में सोच रहे होंगे जो महिलाएं कम पैसो से शुरू कर सकती हैं। भारत में महिलाओं के लिए किस तरह के व्यवसाय के अवसर हैं? हम जानते है कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में बहुत समझदार और अधिक प्रतिभाशाली कहा जाता है पर जब बात बिजनेस शुरु करने के लिए मूलधन की आती है तो कोई भी उनके बिजनेस में पैसा नहीं लगाना चाहता है और कई बार महिलाएं खुद भी ये सोचकर हट जाती है कि इतना मूलधन शायद वो इकट्ठा न कर पाएं। क्या आप एक ऐसी महिला हैं जो इस दुनिया में अपना स्टार्ट-अप बनाना चाहती हैं पर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है ?आपको अधिक परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि हम स्टार्टअप व्यापार की सूची महिलाओ के लिए प्रदान कर रहे हैं जिन्हें कम मूलधन के साथ भी शुरु किया जा सकता है। और जो न केवल आपको सफल बनायेगे, बल्कि आपकी दुनिया को भी बदल देंगे।(Home business ideas for women in hindi)

कुंकिग और केंट्रिग का बिजनेस(Cooking and Catering Business)

home business for ladies in hindi
home business for ladies in hindi

हम अक्सर देखते है कि महिलाये खाना बनाने में काफी माहिर होती है। और अगर आप भी खाना बनाने में माहिर हो तो आज ही अपनी कुकिंग क्लास या कैटरिंग का बिज़नेस शुरू करे। और जितनी आप इस काम में दिलचस्पी लेंगे उतनी ही आपको आपके बिज़नेस में सफलता मिलेगी।

मेकअप एंड ब्यूटी(Makeup and Beauty)

house wife work at home ideas in hindi
house wife work at home ideas in hindi

बहुत सारी महिलाये मेकअप और ब्यूटी में बहुत ही ज्यादा एक्सपर्ट होती है। और कई महिलाओ में तो बचपन से ही ऐसा हुनर पाया जाता है, पर क्या आपको पता है कि अगर आप में भी ऐसा हुनर है तो आप अपने इस हुनर के जरिये बहुत सारा पैसा कमा सकती है। जैसे की आप अपना एक ब्यूटी पार्लर खोल सकती है। और आप अपने घर पर भी ऐसी सर्विस दे सकती है।

ऑनलाइन सेलिंग(Online Selling)

women's home business ideas in hindi
women’s home business ideas in hindi

क्या आप अपने सामान को बेचना चाहते है जिससे आपको पैसे मिले? पर आपके पास कोई दुकान नहीं है? यदि ऐसा है तो आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्युकी आप अपने किसी भी छोटे बड़े समान को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के जरिए बेच सकती है और आपको इसके लिए किसी बड़ी दुकान की आवश्यकता नहीं है। और अपनी सेल बढ़ाने के लिए आप इनको अपने फेसबुक और दूसरे सोशल साइटस पर शेयर कर सकते है।

ट्रासलेंशन(Translation)

home business for women in hindi
home business for women in hindi

क्या आप किसी दो भाषाओं में परफेक्ट है? अगर हाँ आपको दो भाषाएँ अच्छे से आती है, तो आप आज ही घर बैठे किसी कंपनी के लिए कंटेंट ट्रांसलेट कर सकते हो, क्योंकि बहुत सी कंपनी अपने कंटेंट को अलग- अलग भाषाओं में ट्रांसलेट करवाती है।

फ्रीलांस राइटिंग(Freelance Writing)

housewife home business ideas in hindi
housewife home business ideas in hindi

अब आपको फ्रीलांस राइटिंग भी घर बैठे काम करने का मौका देती है। जी हाँ अगर आपका राइटिंग स्किल्स अच्छे है, तो आप घर बैठे फ्रीलांस राइटिंग के जरिये पैसे कमा सकती है।

ब्लॉगिंग(Blogging)

business ideas for housewives in hindi
business ideas for housewives in hindi

जैसे की हम सब जानते है की यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो एडिटर और कैमरामैन जरुरी होते है। और अगर आप ये सब नहीं कर सकते तो चिंता मत करिये, क्योंकि आप ब्लॉगिंग से भी शुरुआत कर सकते है। आप अपने इंटरस्ट के हिसाब से फ़ूड ब्लॉग या ट्रेवल ब्लॉग भी डाल सकते है। और आप इससे शुरुआत करके बहुत पैसा कमा सकते है।

यूट्यूब चैनल(Youtube Channel)

business at home for ladies in hindi
business at home for ladies in hindi

क्या आप पैसों के साथ – साथ नाम और लोकप्रियता भी पाना चाहते है? तो आज ही आपको अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू करना होगा। और ध्यान रखे की आप जो भी उस पर वीडियोज डाले वो पूरी प्लानिंग के बाद डाले और देखना आप जल्द ही इससे बहुत पैसा कमाने लगोगे।

हॉबी क्लासस(Hobby Classes)

ladies home business in hindi
ladies home business in hindi

हर किसी की कोई न कोई हॉबी जरूर होती है। और हम अक्सर देखते है की कई लोहो में सिंगिंग, डांसिंग और या फिर टीचिंग की भी हॉबी होती है। आपको जिस भी चीज में इंटरस्ट है आप उसकी क्लास पहले अपने घर से ही शुरू करे। इससे आपका इंटरस्ट भी बना रहेगा और साथ ही साथ आप पैसा भी कमा सकोगे। और कुछ समय बाद तो आपका एक अपना इंसीट्यूट भी होगा।

बच्चा पालने का व्यवसाय(Babysitter)

ladies home business ideas in hindi
ladies home business ideas in hindi

यदि आप बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं तो आप एक बच्चा सम्भालने के व्यवसाय को एक बढ़िया तरीके से शुरू कर सकते है। पर आपको बच्चों और उनके माता-पिता दोनों के साथ प्रभावी ढंग से पेश आना होगा, क्योंकि इससे आपको आपके बिज़नेस में कोई भी परेशानी नहीं आएगी। और साथ ही ये बिज़नेस आपको एक अच्छी आय भी प्रदान करेगा।

सिलाई-कढ़ाई(Stitching and Embroidery)

home business ideas in hindi for ladies
home business ideas in hindi for ladies

आजकल ज्यादातर महिलाएं अपने दम पर कुछ करना चाहती हैं। उद्देश्य कुछ पैसा कमाना और कुछ उत्पादक कार्यों में शामिल होना है। एक महिला, जिसे अपने परिवार की देखभाल करने की आवश्यकता होती है, वह किसी प्रकार का घर पर आधारित व्यवसाय शुरू कर सकती है। जी हाँ अगर आप घर पर बैठे कुछ पैसे कमाना चाहती हो, तो आज ही घर पर एक सिलाई का बिज़नेस शुरू करे। और भले ही कुछ दर्जी आपके इलाके में पहले से ही सिलाई सेवाएं दे रहे हों, लेकिन आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। याद रखें, महिलाएं हमेशा बेहतर सिलाई सेवाओं की तलाश में रहती हैं। विश्वास रखे आप इससे अच्छे पैसे कमा सकती है। और कुछ समय बाद अपना एक बुटीक भी खोल सकती हो।