हर इंसान की जिंदगी में दो तरह के रिश्ते होते है, पहले अच्छे और सच्चे रिश्ते जो जरुरत पड़ने पर आपकी मदद के लिए तैयार होते है और दूसरे मतलब के झूठे रिश्ते जो आपको सिर्फ जरुरत पड़ने पर याद करते है। अब यह आपको पता लगाना है की जो रिश्ते आप पुरे दिल से निभा रहे है वो सच्चे और अच्छे रिश्ते है या बस नाम के झूठे रिश्ते।
अच्छे रिश्तों का जिंदगी में होना इसीलिए भी जरुरी है ताकि आपके सुख और दुःख के समय में कोई हो आपके पास जो आपकी खुशियों और तक़लीफो में आपका साथ दे सके।
यदि ऐसा कोई है आपके जीवन में और आप उस इंसान का शुक्रिया करना चाहते है या आप पता लगाना चाहते है की कोनसा रिश्ता आपके लिए सही है तो आप Rishte Quotes in Hindi, Best Relationship Quotes In Hindi, Rishte Nibhana Quotes in Hindi, Relationship Life Quotes in Hindi, Fake Rishte Quotes in Hindi, Long Distance Relationship Quotes in Hindi, love Relation Quotes in Hindi, Sad Rishte Quotes भी पढ़ सकते है।
किसी को वक्त दो तो ऐसे दो कि आपके साथ बिताया
हर लम्हा उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लाएं।
कई बार एक दूसरे की गलतियों को नजरअंदाज करना भी जरुरी है
क्योंकि बिना कमियों वाले इंसान को ढूँढोगे तो शायद अकेले रह जाओगे।
कई बार ज़िंदगी में बहुत सोच समझकर लिए गए फैसले भी गलत साबित हो जाते है।
रिश्ता तोड़ दो ना ….
पर हमें यूँ भरी महफ़िल में बदनाम मत किया करो !!
आपकी गलती होने के बावजूद भी अगर कोई इंसान आपको गले से लगा ले,
तो वो इंसान कहीं न कहीं रिश्तों की एहमियत जानता है।
अगर कोई इंसान अपने वक्त में से वक्त निकालकर आपको वक्त दे तो समझ लेना आप उसके लिए बेहद ख़ास है।
बातों को अधूरा ही रहने देते है , सुना है बात पूरी हो जाने पर अक्सर लोग खामोश हो जाया करते है।
इतने भी मत बदल जाना कि लोग तुम्हें पहले जैसा देखने के लिए तरस जाए।
दूरी का एहसास तो तब हुआ, जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ ! और वो सच मान बैठे।
रिश्ते भी वही निभाए जाते है जहां कद्र एहसास की हो,
क्योंकि एहसानों के कंधो पर टिके रिश्ते ज्यादा देर तक नहीं चलते।
तुम मुझसे दूर हो तो क्या हुआ पर
तुम्हारे होने का एहसास पल पल जारी है।
क्यूँ होते है कुछ रिश्ते ऐसे जिनके चले जाने से हमारी मुस्कान भी चली जाती है।
उसने झूठ ही इस सलीके से बोला , अब एतबार न करते तो क्या करते।
कुछ रिश्ते ऐसे होते है जिन्हें ना तो हम छोड़ सकते है और ना ही अपना सकते है।
जिसके बिना नहीं जिया जा रहा
ज़िंदगी उसी से दूर करने की कोशिश में लगी हुई है।
झूठे तो हम भी बहुत है
जरा हाल तो पूछिए।
समझ नहीं है हममें इतनी कि जान सके कौन शख्स कितना पूरा है,
पर लगता है हर शख्स किसी न किसी चीज़ से तो अधूरा है।
समेट लो इस महफ़िल के रंगीन नज़ारों को
ना जाने ये लम्हें कल हो या ना हो
हो भी ये महफिलें तो हमें क्या मालूम
उन महफिलों का हिस्सा हम हो या न हो।
पता नहीं क्या जादू है तेरी निगाहों में कि
तुम्हारा नज़रभर देख लेना भी हमारे दिल को सकून देता है।
हर हाल में जिनके चेहरे पर मुस्कान रहती थी
आजकल वो उदास है जरूर कोई बहुत बड़ी बात है।
बातें ही होती है जिससे इंसान दिल में उतर जाता है या फिर दिल से उतर जाता है।
लम्हों को खूबसूरत बनाने के लिए ये मायने नहीं रखता कि
आप कहाँ हो
बल्कि ये मायने रखता है कि आप किसके साथ हो।
हम झुककर रिश्ते क्या निभाने लगे,
लोगों ने उसे हमारी औकात समझ लिया।
रिश्तों के बीच दूरियां तब आती है जब इंसान अपनी जिम्मेदारियों को भी बोझ समझने लगता है।
सच्चे और अच्छे रिश्ते की नींव परवाह से शुरू होनी चाहिए ना की वादों से।
आजकल के रिश्तों का दौर ऐसा हो गया है कि आवाज़ देनी पड़ती है किसी की आवाज़ सुनने के लिए।
ना जाने क्यों कुछ बेनाम रिश्ते भी रुकी हुई ज़िंदगी में जान सी डाल जाते है।
हमारा थोड़ा सा वक्त क्या बदला,
उन्होंने रिश्ता भी बदल दिया।
अपने परिवार का साथ कभी मत छोड़ना, क्योंकि एक परिवार ही ऐसा होता है
जो आपको आपकी कमियों समेत भी स्वीकार करता है।
आपने किसका कितना किया है ये मायने नहीं रखता,
बल्कि आपने किस नियत से किया है, ये मायने रखता है।
किसी इंसान को बार बार मत तोड़ना,
क्योंकि फिर उस इंसान के हिस्से में आई खुशियां भी उसे खुश नहीं कर सकती।
रिश्ता बनाने वालों की कमी नही है यहाँ …
अकाल तो आज के जमाने में निभाने वालो का पड़ा है साहब।
समझ लेते है ख़ामोशी को अपने,
बोलना पड़ जाए तो रिश्ता कैसा।
अकेले होने से इंसान अकेला महसूस नहीं करता,
जितना तब करता है जब कोई पास होकर भी उसके हाल से बेखबर हो।
मुफ्त की सलाह तो सब देते है, अगर आप मुफ्त का साथ दें तो बात बने।
आंतरिक ख़ुशी दूसरों को ख़ुशी देने से ही महसूस होती है।
परिवार के साथ खाना खाने से अच्छा कोई बेहतरीन समय हो ही नही सकता।
जो आपके काबिल नही है उसके काबिल बनने की कोशिश भी मत करना।
ज़िंदगी में हम कितने भी अमीर और कामयाब क्यों न बन जाए पर हमें कहीं न कहीं अपनों का साथ होना सकून देता है। हम आर्थिक दृष्टि से तो मजबूत बन सकते है पर अगर आप रिश्तों को एहमियत देते है तो आप कहीं न कहीं गुम हुए रिश्ते को पाने के लिए बेचैन रहते है।
अपनों का सहारा सबसे बड़ा सहारा होता है दिल से चाहने वाला और कोई भी इंसान आपके बुरे वक्त में आपके साथ खड़ा रहता है तो कहीं न कहीं वो वक्त गुज़र जाता है पर दुखों को अकेले झेलने वाला इंसान खुद को टूटा हुआ जरूर महसूस करता है। इसलिए एक दूसरे की कदर करें और अपनी ईगो अंहकार को साइड में करके अच्छे से रिश्ते निभाए।
हमारे आर्टिकल में आपको रिश्तों पर बेहतरीन लाइन्स पढ़ने को मिलेंगी। Rishte Shayari In Hindi के माध्यम से आप अपने विचारों में परिवर्तन ला सकते है और अपने पसंदीदा इंसान को सेव करके कोट भेज भी सकते है।
आपका सबसे फेवरेट रिश्ता कौन सा है और इन लाइन्स में से आप उस शख्स को कौन सी लाइन डेडिकेट करना चाहेंगे ?
यह भी पढ़ें: