आजकल के समय में अपनी भावनाओं को जाहिर करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। क्यूंकि कभी कभी हम कहना कुछ और चाहते है और सामने वाला समझ कुछ और जाता है। देखिये आजकल हर व्यक्ति का अपना एक अलग ऐटिटूड होता है, यह समझना भी जरुरी है की हर व्यक्ति एक जैसा नहीं हो सकता है।
शायद यही कारण है की हर व्यक्ति का ऐटिटूड अलग अलग होता है। पर कुछ लोगों को अपना ऐटिटूड जाहिर करना अच्छे से आता है और कुछ लोग खुल कर सामने नहीं आ पाते है। इसीलिए यदि आप अपने ऐटिटूड को एक अलग तरह से जाहिर करना चाहते है तो आप Attitude Caption For Instagram in Hindi, Insta Caption in Hindi, और Status for Instagram in Hindi का सहारा ले सकते है।
Attitude Caption For Instagram in Hindi
हम किसी को गलत कहते नहीं
पर अगर कोई बेवजह हमें गलत कहे,
तो याद रखना हम सहते नहीं।
तन्हा हूँ , उदास हूँ
पर इतना यकीन है किसी शख्स के लिए मैं बेहद ख़ास हूँ।
Attitude Caption For Instagram in Hindi
कभी कभी अपनी बातों के तीर चलाने से अच्छा,
किसी इंसान को समझ भी लेना चाहिए।
कभी कभी रिश्ते जैसे दिखते है,
वो असल ज़िंदगी में वैसे नहीं होते।
हम इतने भी बुरे नहीं कि,
दो चार लोगों के बोलने से बदनाम हो जाएंगे।
हम पर वो भी वक्त आया जनाब
जब साथी तो बहुत थे पर साथ कोई ना था।
जन्म तो शराफत से ही लिया था जनाब,
पर क्या करें इस जालिम दुनिया ने बिगाड़ दिया।
मेरा attitude सिर्फ उनके लिए है,
जो शराफत की भाषा नहीं समझते।
उस हद की हद तक मेरे यार मेरे साथ है,
जिस हद की कोई हद नहीं होती।
हमें नहीं आता दोगलापन, दिल में जो है वही सामने झलकता है!
दिल का साफ़ होना भी आजकल गुनाह है साहिब ये जमाना ही चालाक लोगो का है!
तुम्हारे मन का साफ़ और सच्चा होना आवश्यक है फिर चाहे हर कोई तुम्हारे खिलाफ ही क्यों न हो जाए।