Birthday Gift for Girlfriend in Hindi: दोस्तों सबसे ज्यादा दिक्कत तो गिफ्ट सेलेक्ट करने में ही आती है और अगर गिफ्ट लड़कियों के लिए लेना हो तो कुछ ज्यादा ही सोचना पड़ता है तो आज हम आपकी परेशानी को कम करने के लिए ऐसे गिफ्ट आइडियाज (Birthday Gift for Girlfriend in Hindi) शेयर करने जा रहे है जोकि आपकी गर्लफ्रेंड को बेहद पसंद आएंगे।
Unique Birthday Gift for Girlfriend in Hindi
परफ्यूम (Perfume)
परफ्यूम लड़कियों की सबसे पसंदीदा चीज़ों में से एक होता है अगर आप किसी भी लड़की को गिफ्ट देना चाहते है तो परफ्यूम गिफ्ट करना सबसे बेस्ट आईडिया है क्योंकि जब जब आपकी गर्लफ्रेंड परफ्यूम लगाएगी तो वो आपको जरूर याद करेगी। अच्छे ब्रांड का परफ्यूम देकर आप अपनी गर्लफ्रेंड का दिल जीत सकते है और उन्हें स्पेशल फील करवा सकते है।
स्मार्ट वॉच (Smart Watch)
आजकल हर कोई अच्छी ब्रांडेड वॉच पहनना पसंद करता है और गिफ्ट में मिली वॉच की तो बात ही अलग होती है अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को स्पेशल फील करवाना चाहते है तो उन्हें एक सुन्दर सी स्मार्ट वॉच ( Smart Watch )देकर आप उनके बर्थडे को स्पेशल बना सकते है। यह एक ऐसा गिफ्ट है जोकि आप गर्लफ्रेंड के हमेशा नजदीक रहकर उनको आपके प्यार की याद दिलाता रहेगा। और यह ऐसे गिफ्ट है जोकि आप किसी को भी और किसी भी मोके पर भेंट कर सकते है।
हैंडबैग (Handbag)
आजकल हैंडबैग का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है तो गिफ्ट के तौर पर आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए अच्छी क्वालिटी के हैंडबैग का भी चयन कर सकते है या फिर आप किट( Kit ) , हैंडबैग ( Handbag )और क्लच ( Clutch ) तीनो चीज़ों को भी गिफ्ट के रूप में दे सकते है ये सच में उनके लिए बेहतरीन और यूज़फुल गिफ्ट साबित होगा।
लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha)
गिफ्ट में मिला लाफिंग बुद्धा खुशहाली, समृद्धि और बेहद शुभ माना जाता है तो अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज है तो लाफिंग बुद्धा से अच्छा और कोई गिफ्ट हो ही नहीं सकता। यकीनन यह गिफ्ट देखकर आपकी गर्लफ्रेंड को अच्छा फील होगा और उनकी हर मनोकामना भी पूरी होगी।
प्रिंटिंग टी-शर्ट (Printing t Shirt)
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को देने के लिए कुछ ख़ास गिफ्ट की तलाश में है तो यकीनन प्रिंटिंग टी-शर्ट वाला गिफ्ट उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सकता है।
फेशियल किट (Facial Kit)
आप अपनी गर्लफ्रेंड को जन्मदिन के खास मौके पर फेशियल किट का तोफा देकर भी इम्प्रेस कर सकते है क्योंकि आपको तो पता ही है कि कई बार सैलून जाकर क्लींजिंग करवाने का समय नहीं होता, अगर आपकी गर्लफ्रेंड के पास अच्छी फेशियल किट होगी तो वह घर पर आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकती है। वैसे तो मार्किट में बहुत सी फेशियल किट उपलब्ध है पर आप ऑनलाइन ब्रांडेड फेशियल किट आर्डर करके आसानी से अपनी प्रेमिका को यह गिफ्ट भेंट कर सकते है।
फ़ोन कवर (Phone Cover)
आज हम आपको सबसे यूनिक गिफ्ट्स के बारे में बता रहे है तो गर्लफ्रेंड को देने के लिए यह भी एक अच्छा गिफ्ट है। मार्किट में बहुत से फ़ोन कवर उपलब्ध है पर आप अपनी गर्लफ्रेंड के फ़ोन के हिसाब से उन्हें एक अच्छा सा फ़ोन कवर भेंट कर सकते है। आप चाहे तो फ़ोन कवर पर उनकी फोटो को लगवाकर भी उन्हें यह प्यारा सा गिफ्ट देकर खुश कर सकते है।
पावर बैंक (Power Bank)
आजकल हर कोई फ़ोन का इस्तेमाल करता है तो बर्थडे गिफ्ट पर पावर बैंक देना बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज में से एक है। क्योंकि फ़ोन में चार्जिंग न होने की वजह से कई बार बहुत मुसीबत उठानी पड़ती है अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को यह गिफ्ट देंगे तो उनके लिए यह एक यूज़फुल गिफ्ट साबित होगा। और आप उनसे किसी भी समय बात कर पाएंगे और आपकी प्रेमिका भी इसका भरपूर लाभ उठा सकेंगी।
ड्रेस (Dress)
आप अपनी गर्लफ्रेंड के पहनावे के अनुसार उन्हें एक सुन्दर ड्रेस भेंट कर सकते है अगर आपकी प्रेमी शार्ट ड्रेस ( Short Dress ) को पहनना पसंद करती है तो आप उनके लिए इस तरह का गिफ्ट भी सेलेक्ट कर सकते है। बाजार में बहुत सी शार्ट और लोंग ड्रेस उपलब्ध है जिस ड्रेस में आप अपनी गर्लफ्रेंड को देखना चाहते है वैसी ड्रेस भी आप उनके लिए चुन सकते है यह गिफ्ट आपकी लव लाइफ को मजबूत बनाने के लिए बेहतर साबित होगा।
सनग्लासेस (Sunglasses)
आजकल लोग सनग्लासेस का इस्तेमाल सूरज की किरणों से बचने के लिए कम बल्कि स्टाइलिश दिखने के लिए इनका उपयोग ज्यादा करते है बात चाहे लड़की की हो या लड़के की, हर कोई सनग्लासेस का इस्तेमाल करता है ऑनलाइन के साथ साथ मार्किट में भी तरह तरह के सनग्लासेस उपलब्ध है तो बर्थडे पर इस तरह का कूल सा गिफ्ट देना भी अच्छा आईडिया है।
विंड चाइम (Wind Chime)
विंड चाइम एक ऐसा गिफ्ट है जोकि घर की शोभा बढ़ाने के साथ साथ आपकी गर्लफ्रेंड को हर वक्त आपकी याद दिलाता रहेगा। विंड चाइम में बहुत से डिज़ाइन और कलर आते है आप अपनी पसंद से अपने पार्टनर के लिए यह गिफ्ट सेलेक्ट कर सकते है।
हेयर स्ट्रेटनेर और हेयर ड्रायर (Hair Straightener and Hair Dryer)
कुछ हेयर स्टाइल ऐसे होते है जिनके लिए हेयर स्ट्रेटनेर का होना बहुत जरूरी है और आपको तो पता ही है कि लड़कियों को हेयर स्टाइल का कितना शोक होता है तो अगर आप लड़की को उसकी पसंद का यह गिफ्ट देंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। मार्किट में बहुत तरह के हेयर स्ट्रेटनेर और हेयर ड्रायर उपलब्ध होते है एक अच्छी कंपनी का स्ट्रेटनेर और ड्रायर आपकी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सकता है।
फोटो प्रिंट डबल बेडशीट (Photo Print Double Bed sheet)
आपको तो पता ही होगा कि आजकल बेडशीट पर भी पिक्चर बनवाई जा सकती है और इस तरह की यूनिक चीज़े लड़कियों को कितना पसंद होती है। अगर आप इस तरह के क्रिएटिव आईडिया के बारे में सोचेंगे तो सच में आपका गिफ्ट आपकी प्रेमी के लिए सबसे ख़ास बन पायेगा। पर अगर आप प्रिंटिंग बेडशीट देने के बारे में सोच रहे है तो बर्थडे से कुछ दिन पहले ही आपको इसको लेने की प्लानिंग करनी पड़ेगी। आप चाहे तो कोलार्ज की तरह या फिर सिंगल पिक्चर लगवाकर भी बेडशीट को तैयार करवा सकते है।
रिंग (Ring)
अगर आप ऐसे गिफ्ट की तलाश में है जोकि क्यूट भी हो और आपकी प्रेमिका के हमेशा पास रहे तो आप गिफ्ट के रूप में उन्हें रिंग दे सकते है। अपने बजट के हिसाब से एक सुन्दर रिंग हमेशा आपके और आपकी प्रेमी के दिल में आपके प्यार को बनाए रखेगी। रिंग के बहुत से डिज़ाइन उपलब्ध है पर एक क्यूट सी रिंग वाला गिफ्ट आपके पार्टनर की ख़ुशी को दोगुना कर देगा।
हेड फोन्स (Headphones)
गिफ्ट में हेड फोन्स देना एक बेहतरीन आईडिया है अगर आपकी गर्लफ्रेंड गाने सुनने की शौकीन है तो यह एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है। इसी के साथ साथ हैडफ़ोन का इस्तेमाल स्टडी करने के लिए, न्यूज़ और अपने पसंदीदा सीरियल या मूवी के लिए भी किया जा सकता है।
नेम लेटर नेकलेस (Name Letter Necklace)
आजकल नेम लेटर नेकलेस का बहुत ट्रेंड है बहुत सी लड़कियाँ ऐसे नेकलेस पहनना बेहद पसंद करती है गोल्ड या सिल्वर नेकलेस देकर आप अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस कर सकते है। तो उपहार के लिए ब्लॉक लेटर का नेकलेस सेलेक्ट करना भी एक शानदार आइडियाज में से एक है।
इनमें से कोई भी गिफ्ट देते समय अगर आप साथ में उन्हें अपने द्वारा लिखा गया छोटा सा लव लेटर देंगे तो यकीनन आपका रिश्ता और भी गहरा होगा। माना की जमाना बदल गया है और सब अपने दिल की बात फ़ोन पर या मैसेज में शेयर कर लेते है पर आपके द्वारा लिखे हुए लव लेटर को पढ़कर आपकी गर्लफ्रेंड को ख़ास ही तरह की फीलिंग आएगी जोकि आप दोनों को एक दूसरे के और करीब लाएगी। आपको हमारा Birthday Gift for Girlfriend in Hindi आर्टिकल कैसा लगा ? अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृप्या हमें कमेंट में अपने विचार जरूर साँझा करे।
यह भी पढ़े:
दिवाली पर Employees के लिए ये है बेहतर गिफ्ट Ideas