भाई-बहन ये दो अलग अलग शब्द जरूर है, पर भाई-बहन एक ही कोख से जन्मे वह दो शख्स है जो कि एक दूसरे से ऐसे जुड़े है जैसे कि फूल संग कांटे। भाई-बहन के रिश्ते में जितनी भी लड़ाई हो जाये वो रहते एक दूसरे कि जान ही है। माँ के बाद एक बहन ही होती है जो अपने भाई का ध्यान माँ जैसे रखती है। भाई भी हमेशा अपनी बहन कि हिवाज़त करते है और भाई के होते हुए उसकी बहन को हवा भी छू नहीं सकती है।
अब ये बात तोह लाज़मी है कि जितना प्यार उतनी ही नोकझोक, पर ये ही नोकझोक बयान करती है भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को। जब बहन अपने भाई कि कलाई पर रक्षा का वो सूत्र बाँध रही होती है तब वह बस ये ही प्रार्थना करती है कि उसके भाई कि खूब लम्बी उम्र हो और वह बहुत तरक्की करे। वही दूसरी तरफ भाई चाहे दिखाते नहीं है पर एक भाई से ज्यादा उसकी बहन को कोई प्यार नहीं कर सकता।
यदि भाई-बहन एक दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को जाहिर करना चाह रहे है वो भी एक नए अंदाज़ में, तो आप Sister and Brother Shayari in Hindi, Sister and Brother Shayari, brother sister quotes in Hindi, bhai behan quotes in Hindi,और bhai behan Shayari in Hindi कि सहायता से ऐसा कर सकते है।
घर में भाई की Sideकोई ले न ले ,
पर बहन भाई की तरफदारी करने से कभी पीछे नहीं हटती।
बहन वो भी जानती है जो भाई अपनी बहन से नहीं भी बताता।
लड़ना, झगड़ना तो चलता रहता है पर एक बहन अपने भाई की ऑंखों में कभी आंसू नहीं देख सकती।
सारी दुनिया एक तरफ और मेरा सबसे प्यारा भाई एक तरफ।
जब दुनिया साथ छोड़ जाए है तो गम मत करना ,
क्योंकि तुम्हारी ख़ुशी के लिए तुम्हारा भाई कुछ भी कर सकता है।
साथ बहुतों ने दिया पर जो हमेशा साथ खड़ा रहा वो और कोई नहीं बल्कि मेरा भाई था।
कुछ नहीं चाहिए भाई मुझे सिर्फ तुम्हारा प्यार चाहिए।
बहन भाई एक दूसरे से जितना मर्जी लड़ ले, पर एक दूसरे का ख्याल भी इनसे बेहतर और कोई नहीं रख सकता।
भाइयों का प्यार कभी कम नहीं होता,
बस वक्त के साथ साथ कभी कभी वो जताना छोड़ देते है।
जब आपका कोई साथ न दे,
तब भाई का ‘फ़िक्र मत कर, मैं हूँ न’ बोलना ही बहन के काफी होता है।
भाई समझे चाहे न समझे पर एक बहन से ज्यादा उसकी कोई फ़िक्र नहीं कर सकता।
याद आता है वो बचपन जब हम लड़ा करते थे,
लड़ते लड़ते बिन बात के खुल कर हँसा करते थे,
उन लम्हों में भी अलग ही बात थी
भाई के दूर होने पर भी न जाने क्यों हर समय उसकी याद मेरे साथ थी।
भाई की ख़ुशी के लिए बहन वो भी दे सकती है जो उसे बेहद पसंद होता है।
अगर तुम जैसा भाई साथ हो तो,
मुझे किसी बॉडीगॉर्ड की जरूरत नहीं है।
क्या हुआ मेरा भाई मुझसे दूर है
पर मेरे दिल के सबसे करीब है।
प्यार और केयर करने वाला तुम जैसा भाई भी हर किसी की किस्मत में नहीं होता।
प्यार से हर चीज़ दे देती है वो बहन है
जो हर चीज़ लड़ झगड़ के दे वो भाई है।
जरुरी नहीं हर वक्त मेरा भाई मुझसे प्यार जतलाए,
दूर रह कर ही सही बस वो मुझे कभी भूल न पाए।
भाई कितना भी लड़ झगड़ लें, पर अपनी बहनों को कभी दुखी नहीं देख सकते।
खुदा हर बहन को प्यार करने वाला भाई और हर भाई को एक प्यारी सी केयर करने वाली बहन जरूर दे।
एक भाई बहन का प्यार ही ऐसा है जिसमें breakup नही होता।
यह भी पढ़ें: Best Friend Quotes in Hindi