दिमाग को तेज कैसे करें | Dimag ko Tej Kaise Kare

how to sharpen your mind in hindi

दिमाग को तेज कैसे करें: आज कल के तेज जमाने में दिमाग का तेज होना काफी ज्यादा जरुरी है क्योकि आज कल सारी चीजें ऑनलाइन हो चुकी है जो की ज्यादा जल्दी हर कोई समझ नहीं पाता इसलिए दिमाग का तेज होना काफी ज्यादा जरुरी है। अगर हमारा दिमाग तेज होगा तो हम जल्दी से हर परेशानी का हल ढूंढ पाएंगे। दरअसल, तनाव और परेशानियों से लगातार प्रभावित होने के कारण हमारा दिमाग काफी कमजोर हो जाता है इसी वजह से हमें ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए अपने दिमाग को तेज करने के लिए हमें इन तरीको को अपनी रोजाना जिंदगी में अपनाना चाहिए।

दिमाग को तेज कैसे करें | Dimag ko Tej Kaise Kare

रोजाना कसरत करें

हमें रोजाना कसरत करना चाहिए जैसे की सुबह उठकर हमें सैर करनी चाहिए उस से हमारा दिमाग स्वस्त रहता है और ज्यादा तेजी से सोच पाता है। कसरत करने से आपका दिमाग स्वस्त तो रहता ही है इसके साथ आपकी याददाश्त भी तेज होगी और आपका दिमाग कई गुना तेज होगा।

अच्छी नींद लें

अच्छी नींद लेने से दिमाग मजबूत होता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हमें 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए। इससे हमारा दिमाग फ्रेश महसूस करता है और चीजों को ज्यादा जल्दी याद कर पाता है।

धूम्रपान छोड़ें

धूम्रपान भी दिमाग को कई चीजों से प्रभावित करता है जैसे की जब आप धूम्रपान करना बंद कर देते है तो आपका दिमाग चिड़चिड़ा हो जाता है। इससे आप चिंतित या परेशान हो सकते है, आपको सोने में या ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत हो सकती है।

हेल्दी खाएं

दिमाग को तेज करने के लिए हमें अच्छा भोजन करना चाहिए जैसे की हरी सब्जिया , फ्रूट्स , बादाम , नट्स , अंडे , मछली , डार्क चॉक्लेट अदि। यह सारी चीजें हमारे दिमाग को ही नहीं बल्कि शरीर को भी स्वस्त रखती है।

संगीत सुनें और नाचें

संगीत सुनने से सोचने समझने की क्षमता विकसित होती है और इससे दिमाग की अच्छी कसरत भी हो जाती है इसके इलावा भी हम सुडोको या चैस खेल कर भी दिमाग की कसरत कर सकते है।

अपने सवालों के जवाब खोजें: अपने सवालों के ज्वाब खोजने से भी दिमाग तेज होता है इससे आप उस चीज का हल खोजेंगे और अपने दिमाग को ज्यादा चलाएगे जिससे आपके दिमाग की कसरत होगी।

यह भी पढ़ें: समझदार कैसे बनें

एक अच्छा इंसान कैसे बनें