बालों में मेहंदी कैसे लगाएं: आजकल के गलत खानपान की वजह से उम्र से पहली ही कई तरह की समस्याएं आने लगती है उम्र से पहले बालों का सफेद होना भी बहुत बड़ी समस्या है। सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है पर बालों को नेचुरल तरीके से काला करने के लिए मेहंदी का उपयोग किया जाता है।
मेहंदी न सिर्फ बालों को काला करती है बल्कि बालों को एक अलग चमक प्रदान करती है। बालों में मेहंदी लगाने के फायदे और नुकसान जानने से पहले बालों में मेहंदी कैसे लगाएं यह जानना बहुत जरूरी है।
बालों में मेहंदी कैसे लगाएं | बालों में मेहंदी कितने दिनों में लगानी चाहिए
बालों में मेहंदी लगाने के तरीके
1). बालों में अच्छा रंग देने के लिए मेंहदी में चाय का पानी मिला लें और उस घोल को सिर पर लगाने से बालों में अच्छी चमक आती है।
2). बालों में मरजंटा रंग देने के लिए गुड़हल के फूलों का रस मेहंदी में डाल लें, सूखने के बाद बालों को धो लें।
3). सर्दियों के मौसम में ठण्ड से सिर को बचाने के लिए लोंग कूटकर मेंहदी में डाले, इससे आपके सिर को गर्माहट मिलती है।
4). मेंहदी में आंवले का पाउडर मिलाने से भी बालों को बहुत से फायदे मिलते है यह बालों का झड़ना कम करता है और बालों को घना बनाता है।
5). अगर आप बालों में हल्का रंग देना चाहते है तो बालों में 2 घंटे तक मेहंदी लगी रहने दे। अगर आप बालों को गहरा रंग देना चाहते है तो कम से कम 4 घंटे तक मेहंदी को सिर में लगा रहने दे।
बालों में मेहंदी लगाने के फायदे और नुकसान
बालों में मेहंदी लगाने के फायदे
बालों में मेहंदी कैसे लगाएं इसे जाने के बाद बालों में बालों में मेहंदी लगाने के फायदे के बारे में भी जानकारी होना बेहद जरूरी है। आपको तो पता ही है खूबसूरत दिखने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते है और मेहंदी का उपयोग बालों को खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है। मेंहदी बालों को रंग देने के साथ साथ बहुत से फायदे भी देती है।
बालों में मेहंदी लगाने के फायदे इस प्रकार है :-
1). मेहंदी खराब हुए बालों को रिपेयर करने के साथ साथ बालों को आकर्षक लुक प्रदान करती है।
2). बालों को धूप, धूल से बचाने के लिए भी मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता है।
3). अगर आप डेंड्रफ से परेशान है तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं बल्कि मेहंदी में सरसों का तेल और मेथी के बीज मिक्स करके लगाने से बालों में रुसी जैसी समस्या को भी कम किया जा सकता है।
बालों में मेंहदी लगाने के नुक्सान
आप तो जानते ही है मेहंदी लगाने से सिर को ठण्ड पहुँचती है और बाल चमकदार बनते है पर कुछ चीज़े बालों को फायदा पहुंचाने के साथ साथ नुक्सान भी पहुंचती है तो हमें मेहंदी लगाने से होने वाले नुक्सान को भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।
1). कुछ लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है और मेंहदी लगाने से स्केल्प में खुजली और फोड़ों जैसी समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
2). जरूरत से ज्यादा मेहंदी का इस्तेमाल करने से बालों में रुखापन आ जाता है।
3). जरूरी नहीं हर किसी को मेहंदी लगाने से फायदा ही हो कई बार मेहंदी लगाने से एलेर्जी जैसी समस्या भी आपको झेलनी पड़ सकती है। इसलिए महीने में एक से दो बार ही बालों में मेहंदी लगाएं।
बालों में मेहंदी लगाने से जुड़े कुछ सवाल जवाब
महीने में बालों में कितनी बार मेहंदी लगा सकते है ?
महीने में आप कम से कम 2 बार मेहंदी लगा सकते है क्योंकि अगर आप हर हफ्ते मेहंदी का उपयोग करेगी तो हो सकता है यह आपके बालों के लिए सही न हो।
बालों में रंग चढ़ाने के लिए सिर पर कितनी देर तक मेहंदी लगाएं ?
अगर आप सिर्फ आपने बालों को कलर देने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल कर रहे है तो सिर में 2 घंटे तक मेहंदी लगाना काफी है।
मेहंदी लगाने के बाद बालों में क्या यूज़ करना अच्छा रहता है ?
अगर आपके बाल मेहंदी या किसी वजह से रूखे हो गए है तो बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए बालों में दही का इस्तेमाल करें। बालों में दही लगाते समय इसमें निम्बू की बूंदे और नारियल तेल मिला लें , इससे आपके बालों को चमक मिलेगी और बालों से रुसी भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी। बेहतर परिणाम के लिए महीने में हफ्ते में इस प्रोसेस को जरूर करें।
मेंहदी लगाने के बाद बालों में शैम्पू कब करें ?
मेहंदी सूखने के तुरंत बाद बालों में शैम्पू न करें हो सके तो बालों को अगले दिन शैम्पू से वॉश करें।
अगर आपके पास मेहंदी लगाने की कोई बेहतरीन टिप्स है तो कृप्या हमारे साथ शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बालों में मेहंदी लगाने की तकनीक से परिचित हो सके।
अगर आपको बालों से जुड़ी भी तरह की जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको बालों में मेहंदी कैसे लगाएं , बालों में मेहंदी लगाने के फायदे, बालों में मेहंदी लगाने के नुकसान वाले आर्टिकल की जानकारी थोड़ी सी भी सटीक और अच्छी लगी हो तो हमारे आर्टिकल को जरूर लाइक करें।
यह भी पढ़ें: Latest Mehndi Design in Hindi