How To Choose Lipstick Shade in Hindi: जैसे ऑउटफिट चुनने में कभी कभी हम कंफ्यूज हो जाते है वैसे लिपस्टिक की शेड्स चुनना भी आसान काम नहीं है लिपस्टिक हमारे मेकअप प्रोडक्ट्स में एक अहम् भूमिका निभाती है इसलिए लिपस्टिक को चुनने में कभी भी गलती न करें, क्योंकि गलत लिपस्टिक का चुनाव आपकी सारी लुक को खराब कर सकता है।
How To Choose Lipstick Shade in Hindi
वैसे तो हर लिपस्टिक की शेड्स हमें एक अलग लुक देती है पर कभी कभी हमें लिपस्टिक का चुनाव करते समय इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि किसी भी वजह से हमारा लुक बिगड़े नहीं।
स्किन टोन का रखें ध्यान
आपको हमेशा अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए अगर आपकी स्किन टोन साफ़ है तो आप पर कोई भी रंग अच्छा लगेगा वैसे साफ़ स्किन टोन वाले पिंक, हल्का बैंगनी, या न्यूड शेड की लिपस्टिक को भी लगा सकते है वही अगर आपकी स्किन टोन डार्क है तो आप डीप पिंक, रेड, ब्राउन जैसे कलर को ट्राई कर सकती है।
आईज मेकअप के अनुसार लिपस्टिक का चुनाव
लिपस्टिक लगाते समय आई मेकअप को भी ध्यान में रखना चाहिए , अगर आपका आई मेकअप डार्क है तो लाइट कलर की लिपस्टिक आपके लुक को निखारने का काम करेगी , वहीं अगर आपका आई मेकअप लाइट है तो डार्क कलर का लिपशेड आपको बोल्ड लुक दे सकता है।
ऑउटफिट का कलर
हर कलर की लिपस्टिक हर एक लड़की पर फबे यह जरुरी नहीं है इसलिए लिपस्टिक का कलर बेहद सोच समझ कर चूज़ करना चाहिए। कुछ लड़कियों की ड्रेस इतनी अच्छी होती है पर सही लिप कलर की जानकारी न होने से उनका रूप निखरकर नहीं आता। इसलिए अगर आपकी ड्रेस बेहद डार्क है तो लाइट कलर का लिप कलर चुने और अगर आपकी ड्रेस लाइट है तो डार्क कलर की लिपस्टिक आपको क्लासी लुक देगी। दिन के समय में लाइट कलर और नाईट पार्टी के लिए डार्क कलर को चुनना अच्छा ऑप्शन है।
ओकेजन का भी खास ख्याल
लिपस्टिक को सेलेक्ट करते समय आपको ओकेजन पर भी फोकस करना चाहिए ताकि आप उसके अकॉर्डिंग लिप कलर सेलेक्ट कर सके, हाँ अगर आप ऑफिस लुक के लिए रेडी हो रही है तो आप लिप ग्लॉस से भी खूबसूरत दिख सकती है सेक्सी लुक के लिए आप आँखों को थोड़ा स्मोकी लुक या फिर ब्राउन आई शैडो और मस्कारा लगाकर खुद को एक अलग लुक दे सकती है। पार्टी के लिए आप डार्क शेड का लिप कलर भी अपना सकती है।
लिप्स के अनुसार लिपस्टिक का चुनाव
कुछ लड़कियों के लिप्स बहुत ड्राई होते है तो इसके लिए आप क्रीमी मैट लिपस्टिक का चुनाव करें, क्योंकि इससे आपके होंठ नरम रहेंगे और आपके लिप्स को असुविधा भी महसूस नहीं होगी। क्योंकि बिल्कुल मैट लिपस्टिक सूखे हाथों वाली लड़कियों की सारी लुक को खराब कर देगी और कुछ समय बाद आपकी लिपस्टिक होंठों पर जीभ फेरने से उतरने लगेगी।
पर कुछ महिलाओं पर कुछ कुछ रंग बेहद जचते है तो लिपस्टिक का चुनाव करते समय ड्रेस कलर, लिप कलर यहां तक की स्किन टोन जैसी बातों का ख़ास ख्याल रखना चाहिए।
सबसे जरूरी बात यह भी है कि लिपस्टिक सेलेक्ट करते समय आपको लिपस्टिक के ब्रांड पर भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि सही लिप ब्रांड न होने की वजह से हमारे लिप्स खराब भी होने लगते है इसलिए सभी पॉइंट्स को ध्यान में रखकर ही अपने लिए लिपस्टिक खरीदें।
यह भी पढ़ें: फटे होंठों को सही करने का तरीका