बहुत से लड़के लड़कियों के सहमने बात करने से डरते है यहां तक अपने दिल की बात कहने के भी डरते है कि कहीं लड़की को बुरा न लग जाए या फिर वो आपसे बात करना न छोड़ दे। दोस्तों बात को कहने के कई तरीके होते है अगर आप अपनी बात को ल्याकत से लड़की के सामने रखेंगे तो कुछ न कुछ तो आपको पोस्टिव सिग्नल मिलना लाज़मी है।
समय के साथ साथ सोशल मीडिया का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है अगर आप लड़की के सहमने अपने मन की बात कहने से डरते है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि Instagram , WhatsApp , Facebook बहुत से platform हैं जिनके जरिये आप बिना किसी हिचकिचाहट से अपनी बात लड़की के सहमने रख सकते है। आज हम इन platforms के बारे में बात करेंगे। और साथ ही साथ कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताएंगे, जिनको ध्यान में रखना बेहद जरुरी है।
How to Impress a girl on Social Media in Hindi
सबसे पहले follow करें और request भेजें।
इंस्टाग्राम या फेसबुक पर फॉलो करें/ request भेजें। जिससे आप उनके photos , posts देख सकते हैं और वो आपके देख पायेंगे । सभी फोटोज एक साथ लाइक न करें। कई बार लड़के लड़कियों की हॉट पिक्स को सबसे पहले लाइक करते है तो आप ऐसा न करे। किसी लड़की से आप पहली बार बात कर रहें है या कोई stranger से पहली बार बात हो रही हो , उसके लिए बहुत ज़रूरी है कि photos को like करते समय ध्यान रखें।
मैसेज भेजने में पहल आपकी होनी चाहिए
अगर किसी stranger या किसी लड़की से पहली बार बात हो रही हो तो message भेजने की शुरुआत आपकी होनी चाहिए। किसी लड़की से पहली बार बात करते हुए ध्यान रखें कि बात बिल्कुल simple और short हो।
लड़कियों को तारीफ सुनना अच्छा लगता है तो बात करते समय आप बीच बीच में उनकी तारीफ कर सकते है।
जब आप किसी लड़की को पहले से जानते हो, पर कभी बात करने की हिम्मत नहीं कर पाए, उनसे बात की शुरुआत किसी काम को लेकर, कर सकते हैं। जिससे आपको बात करने में आसानी होगी।
लड़कियों से बात करते समय कोशिश करें कि आपकी बातें काफी attractive , Funny हो जिससे लड़कियों को बात करना अच्छा लगे। ज्यादा attitude न दिखाए नहीं तो आपकी बात बनने से पहले ही बिगड़ सकती है।
पूरी बात सुनें
आपने देखा होगा अगर हम किसी की बात को ध्यान से सुनते है तो सामने वाला इंसान भी हमारी बातों में इंटरेस्ट लेता है। लड़कियों को बाते शेयर करना बेहद अच्छा लगता है फिर वो चाहे दोस्त हो ,परिवार का कोई सदस्य या कोई ख़ास।
लड़कियों को बहुत अच्छा लगता है कोई लड़का उनकी सारी बातें सुनें,जैसे : दिन भर उन्होंने क्या किया और उन्हें क्या पसंद है।
Impress करने की शुरुआत बातों से ही शुरू होती है , बातें जो की काफी interesting हों ,हर बात में आपकी पूरी भाग्यदारी होना ज़रूरी है। तो ध्यान रखें बात की शुरुआत काफी दिलचस्प होनी चाहिए।
अच्छा दोस्त बनने की कोशिश करे
अगर आप किसी लड़की को पसंद करते है तो फेस टू फेस मिलने से पहले एक अच्छा दोस्त बने क्योंकि जब आप किसी लड़की के दोस्त बन जाओगे तो आपके लिए फ्रेंडशिप करना आसान रहेगा।
बातों ही बातों में लड़की का इंटरेस्ट जानने की कोशिश करे और अपने रिश्ते को अच्छे से निभाने की कोशिश करे।
छेड़खानी या अशिष्टता वाली बातों से परहेज करे
अगर आपको किसी लड़की से बात करते हुए कुछ ही दिन हुए है तो rude या अशिष्टता वाली बातों से दूर रहे। क्योंकि ये सब बाते तभी अच्छी लगती है जब लड़की आपके साथ पूरी comfortable हो।
लड़की के बात करते ही कुछ लड़के बेहद जल्दबाज़ी में लड़की को जाने बिना ही छेड़खानी या अपनी हरकते दिखाना शुरू कर देते है।
अगर आप किसी लड़की से रिलेशन बनाना चाहते है तो खुद को और लड़की को थोड़ा समय दे। इससे लड़की के इम्प्रेस होने के चांसेस बढ़ जाएंगे।
शुरुआत में बातें ज़्यादा होना ज़रूरी है
शुरुआत के 7 -8 दिन आप जितनी बात कर सकते है करें। लड़कियों को simple , caring लड़के पसंद होते हैं। उनसे उनके शौंक, क्या करती हैं ? घर में कौन-कौन है। ये सब बातें कर सकते हैं।
इसलिए जितना बात करके एक दूसरे को जान सकते है शुरुआत में अच्छा है। मिलने के लिए बार बार ना बोले। समय लें और जब आपको लगता है लड़की को भी आपसे बात करना अच्छा लग रहा है तभी मिलने के लिए बोलें।
शब्दों का सही चुनाव
कुछ लोग लड़की का मैसेज आते ही खुद को कूल समझने लगते है और सीधा ‘तू’ या तुम जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने लगते है। दोस्तों अगर आपकी किसी लड़की से बात हो रही है और आप लड़की को अच्छे से नहीं जानते तो ‘आप’ जैसे शब्दों का चुनाव करे, ताकि लड़की को आपसे बात करके अच्छा लगे।हाँ, अगर लड़की आपको बोलती है कि आप मुझे ‘आप’ कह के ना बुलाये तो आप ‘तुम’ कह कर भी बात कर सकते है। परन्तु आपके बात करने में हमेशा एक आदर भाव होना चाहिए।
धैर्य रखे
अगर आप सच में किसी को पसंद करते है तो दोस्तों थोड़ा धैर्य तो आपको रखना ही पड़ेगा। ऐसा न हो कि लड़की के बात करते ही आप उससे उसका नंबर मांगना शुरू कर दे। इससे लड़की की नजरों में आपकी वैल्यू कम हो सकती है। एक अच्छा और सच्चा रिलेशन बनाने के लिए जल्दबाज़ी न करे।
मिलकर एक दूसरे को जानें
जब आपको लगता है कि लड़की को भी आपमें interest है, और आप बात को आगे बढ़ा सकते हैं तो आप मिलने को बोल सकते हैं। मिलकर आप एक दूसरे को ज़्यादा अच्छे से जान सकते हैं।
किसी भी Social Media पर लड़की को Impress करने के लिए सबसे पहला स्टेप बातों का ज़रिया ही होता है। आपके बात करने के तरीके से ही तय होता है कि लड़की आपसे बात करेगी या नहीं और इम्प्रेस होगी या नहीं। अगर आप पर इन सब टिप्स को ध्यान में रखते हुए बात करेंगे तो बात बन सकती है और नहीं तो वो आपकी अच्छी दोस्त बन सकती है।
यह भी पढ़ें:
Psychological Facts about love and attraction in Hindi