Top 9 Tips How to Save Money in Hindi | पैसे कैसे बचाएं

How-to-save-money-in-hindi

पैसा कमाने के साथ साथ पैसा बचाना भी बेहद मुश्किल काम है। आज के दौर में पैसे की बचत करना आसान काम नहीं है और न ही हर कोई इंसान पैसा सेव करने में हुनरमंद होता है। आजकल की महंगाई के जमाने में पैसा बचाना बहुत जरूरी है ताकि भविष्य में हम अपने परिवार की और खुद की जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ आर्थिक रूप से मजबूत बन सके। पर क्या आपके हाथ में पैसा टिक पा रहा है या नहीं अगर नहीं तो How to Save Money in Hindi आर्टिकल के जरिए आप पैसा बचाने के क्रिएटिव (creative) तरीकों के बारे में जान सकते है।

How to Save Money in Hindi | पैसे कैसे बचाएं

पैसे का हिसाब

अगर आप पैसे की बचत करना चाहते है तो पैसों का हिसाब रखना बेहद जरूरी है ताकि आपको अपने फालतू के खर्चों का अंदाज़ा हो सके। दिन में होने वाले खर्चों को साथ की साथ अपनी डायरी में लिखना शुरू करें ताकि आपको अपने मनमाने ख़र्चों के बारे में पता चल सके। ऐसा करने से आप अपने फालतू के खर्चों पर रोक लगा सकते है और पैसे की बचत कर सकते है।

दिखावे के चक्कर में न पड़े

कुछ लोग दिखावे के चक्कर में भी अपने बजट से बाहर पैर पसार लेते है और फिर उन्हें अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड और लोन का सहारा लेना पड़ता है पर दिखावे की होड़ न तो आर्थिक (Financial) स्थिति से अच्छी है और न ही मानसिक तोर पर , इसलिए अपने बजट के हिसाब से खर्च करें ताकि आपको कर्जे और अन्य मुसीबतों को न झेलना पड़े।

शॉपिंग के सामान की लिस्ट बनाएं

अगर आप सच में पैसे की बचत करने की सोच रहे है तो शॉपिंग के सामान की लिस्ट बनाने से आपको पैसा बचाने में बहुत मदद मिलेगी। क्योंकि जब हम बिना लिस्ट के मार्किट में सामान खरीदने की लिए जाते है तो बहुत सी अनावश्यक चीज़ों को भी साथ ले आते है इसलिए जिस सामान की सच में जरूरत है उसी को अपनी लिस्ट में ऐड करें और कोई भी सामान को खरीदने से पहले यह सोचे कि क्या सच में उस चीज़ की आपको जरूरत है अगर आप यह बाते अपने ध्यान में रखेंगे तो आप अपनी सेविंग को बढ़ाने में काफी हद तक सफल हो सकते है।

भविष्य की तैयारी

समय बेहद बलवान होता है कब किस पर कैसा टाइम आए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है इसलिए पैसे की बचत करना सबसे जरूरी है। हो सकता है, आपकी आर्थिक स्थिति आज बहुत बेहतर हो पर आने वाले समय में खराब समय का सामना भी करना पड़ सकता है और हाँ ये भी हो सकता है कि आपके खराब दिन कुछ समय बाद अच्छे दिनों में बदल जाए।

हमें हर परिस्थिति के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए और कुछ ऐसी भी परिस्थितियाँ होती है जिसमें सिर्फ पैसा ही काम आता है इस बात को ध्यान में रखकर भी हमें पैसा की बचत करने के बारे में सोचना चाहिए।

बाहर के खाने से परहेज करें

ज्यादातर लोगों को घूमना फिरना बहुत पसंद होता है पर अगर आप जरूरत से ज्यादा घूमते फिरते है और खाना भी बाहर खाते है तो इसमें थोड़ी कमी लाएं, क्योंकि प्रतिदिन बाहर का खाना स्वास्थ्य को खराब करने के साथ साथ पैसों की भी बर्बादी करता है। कभी कभी आप बाहर के खाना का आनंद (Enjoy) लें  और ज्यादा से ज्यादा घर पर बनी रोटी को ही महत्ता दें। इससे आपकी सेहत को भी नुक्सान नहीं होगा और आपका पैसा भी सेव होगा।

पैदल चलने की आदत

कभी कभी इंसान पर ऐसा टाइम आ जाता है कि उसको एक एक पैसे की जरूरत पड़ जाती है कभी हज़ारों खर्च करने वाला इंसान पैसे पैसे के लिए मोथाज हो जाता है। तो अगर बात पैसों की हो तो कम या अधिक जितने पैसे भी आप बचा सकते है बचाना सीखे। अपने रोजमर्रा के छोटे मोटे काम पैदल भी किए जा सकते है इससे आपकी बचत (Saving) में कुछ न कुछ इजाफा तो होगा।

कुछ लोग यह सोच रहे होंगे कि जितने देर में पैदल चलकर काम करना है उतनी देर में बाइक से सामान लेकर घर पहुँच सकते है और समय की भी बचत होगी, आपकी बात बिल्कुल सही है दोस्तों। पर यहां हम यह कहने की कोशिश कर रहे है कि सुबह और शाम की सैर (Walk) के दौरान भी बहुत से कार्य किए जा सकते है इससे आपका शरीर भी सही रहेगा और पैसों का कुछ न कुछ हिस्सा सेविंग के लिए भी बच जाएगा।

हो सकता है पैसे वाले लोग इस बात को गंभीर (Serious) न लें पर बुरे दिनों से गुज़र रहे लोग यह बात को अच्छे से समझ सकते है। पैसा अमीर से अमीर इंसान को झुका देता है और गरीब से गरीब इंसान की गर्दन ऊँची कर सकता है पर हाँ पैसा हो या न हो अपना ज़मीर हमेशा जिन्दा रखे।

हेल्थ इंश्यूरेंस

आप सोच रहे होंगे कि स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) आपकी सेविंग्स में कैसे इजाफा कर सकता है इस बात का तो हम सबको पता है कि भविष्य में कुछ भी हो सकता है तो इस बात का संबंध हेल्थ से भी है। अस्पतालों के भारी ख़र्चों से बचने के लिए हेल्थ इंश्यूरेंस और टर्म इंश्योरेंस काफी हद तक सहायक सिद्ध हो सकते है। तो अचानक आने वाले मेडिकल ख़र्चों को पूरा करने के लिए हेल्थ इंश्यूरेंस एक अच्छा तरीका (Option) है।

मासिक बिलों को कम करने का प्रयास करें

अगर आप सोच रहे है कि पैसे कैसे बचाएं (How to save money in Hindi) तो आपको छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना होगा। ये ऐसी बातें है जिन्हें हम अक्सर इग्नोर कर देते है। जैसे अगर आप बिजली की बचत, जरूरत के अनुसार फ़ोन के बिल, पानी की बचत आदि बातों पर ध्यान देंगे तो आप कुछ हद तक अपनी सेविंग को बढ़ा सकते है।

सैलून के कुछ कामों को घर पर करें

आपको तो पता ही है आजकल सैलून के खर्चे भी बढ़ते जा रहे है अगर आप स्क्रब और वैक्सिंग करवाने सैलून जाते है तो उसके लिए आपको काफी पैसे देने पड़ते है अगर आप चाहे तो इन पैसों को कुछ हद तक बचा सकते है जैसे आप घर पर स्क्रब और फेसियल कर सकते है इससे आप फालतू के खर्चों पर रोक लगा सकते है। इन छोटी छोटी बातों से आप अपने पैसों की बचत कर सकते है।

आपको हमारे इस आर्टिकल में से कौन सा आईडिया सबसे अच्छा लगा ? कृप्या हमें कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपके पास पैसों की बचत करने से संबंधित कोई और अच्छा आईडिया है तो हमारे साथ जरूर साँझा करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पैसों को सेव करने के तरीके के बारे में जानकार उसका लाभ उठा सके।

यह भी पढ़े: Job Promotion Tips in Hindi

Low Budget Business Ideas in Hindi

Business Success Tips in Hindi