दोस्तों करवा चौथ में कुछ ही दिन बचे है और महिलाएं इस त्योहार की तैयारी में जोरो शोरो से लगी हुई है। वैसे तो करवा चौथ पर महिलाओं को गिफ्ट में देने के लिए बहुत से चीज़े होती है पर जब किसी इंसान को उसकी पसंदीदा या जरूरत की कोई वस्तु मिलती है तो उसकी ख़ुशी दोगुनी हो जाती है। तो आज हम आपको ऐसे गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे है जोकि आपकी पत्नी के काम तो आएंगे ही और उन्हें एक अलग ख़ुशी देंगे। (Karwa Chauth Gifts for Wife)
पत्नी के लिए करवा चौथ उपहार | Karwa Chauth Gifts for Wife in Hindi
डिज़ाइनर साड़ी या सूट (Designer Saree or Suit)
पत्नी को स्पेशल फील करवाने के लिए आप अपनी पत्नी को डिज़ाइनर साड़ी लाकर दे सकते है। इससे आपकी पत्नी को बेहद ख़ुशी महसूस होगी क्योंकि जब कोई अपनी पसंद से प्यार से कोई चीज़ किसी को देता है तो उसको लेने ही ख़ुशी ही अलग होती है। करवा चौथ पर यह गिफ्ट आपकी पत्नी को डबल ख़ुशी देगा।
अगर आपकी पत्नी सूट पहनना पसंद करती है तो आप उनके लिए डिज़ाइनर सूट सेलेक्ट (Select) कर सकते है और करवा चौथ के मोके पर उन्हें यह गिफ्ट देकर खुश कर सकते है।
सरप्राइज डेट प्लान (Surprise Date Plan)
दोस्तों अपनी पत्नी के साथ डेट प्लान करने का मौका बार बार नहीं मिलता। अगर आप उन्हें व्रत के बाद बाहर डिनर करवाने का प्लान पहले से ही बना लें तो इससे अच्छा और कोई तोफा आपकी पत्नी के लिए हो ही नहीं सकता। इससे आपको एक दूसरे के साथ बेहद स्पेशल फील होगा।
डिज़ाइनर बैग (Designer Bag)
यह एक ऐसा तोफा है जोकि आपकी पत्नी की जरूरतमंद चीज़ों में शामिल है तो आप इस करवा चौथ पर उनके लिए एक अच्छा सा डिज़ाइनर बैग सेलेक्ट कर सकते है। इसमें आप क्लच, बैग, हैंडबैग (Clutch, Bag, Handbag) और तरह तरह की वेराइटीज में से अपनी पत्नी की पसंद का कोई भी बैग लें सकते है।
वॉच (Wrist Watch)
अपनी पत्नी को अच्छी ब्रांडेड घड़ी देना भी बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज में से एक है। तो करवा चौथ को स्पेशल बनाने और अपनी पत्नी को प्यारा सा गिफ्ट देने के लिए Wrist Watch एक बेहद ख़ास उपहार है यह उपहार (Gift) आपकी पत्नी के हमेशा करीब रहेगा और उनको आपके प्यार का एहसास दिलाता रहेगा।
पार्लर पैकेज (Parlour Package)
करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को गिफ्ट के तोर पर पार्लर पैकेज भी दे सकते है आपको तो पता ही है महिलाओं को इस तरह के गिफ्ट आइडियाज कितने पसंद आते है और इस तरह का गिफ्ट भी उनको असीम ख़ुशी देगा।
लव लेटर के साथ बुके (Bookey With Love Letter)
आज हम आपको ऐसे गिफ्ट आइडियाज के बारे में बता रहे है जोकि आपके करवा चौथ के त्योहार को खुशियों से भर देंगे। अगर आप अपनी वाइफ को बुके देने की सोच रहे है तो सिर्फ बुके देना अच्छा आईडिया नहीं है हाँ अगर आप बुके के साथ एक लेटर में उनके लिए कुछ ख़ास लाइन्स लिख दें तो सच में इससे अच्छा गिफ्ट उनके लिए और कोई भी नहीं हो सकता।
उस नोट में आप उनके लिए क्या महसूस करते है जो आज तक उनसे नहीं कह पाए और जो भी अपने दिल के जज्बात उनसे कहना चाहते है वो सब आप उस नोट में लिख सकते है और अपनी पत्नी के करवा चौथ को ख़ास बना सकते है।
पसंदीदा खाना (Favorite Food)
अगर आपको कुकिंग (Cooking) आती है तो आप उपहार के तोर पर उनकी पसंद का खाना बनाकर भी उनको खिला सकते है। इस मोके पर इस तरह का उपहार आप दोनों को एक दूसरे के ओर करीब लाने में मदद करेगी और करवा चौथ के ख़ास मोके को और ख़ास बना देगा।
रिंग (Ring)
अगर आप थोड़ा महंगा गिफ्ट देने की सोच रहे है तो आप अपनी पत्नी को करवा चौथ के दिन एक प्यारी सी अंगूठी दें सकते है जोकि हमेशा अपनी पत्नी के अंग संग रहेगी और उनको आपके खूबसूरत रिश्ते का एहसास दिलाती रहेगी।
मोबाइल (Mobile)
वैसे एक परफेक्ट तोफा वह होता है जिसकी किसी को बहुत जरूरत हो। अगर आपकी पत्नी के पास बहुत पुराना फ़ोन है या उनके अच्छे फ़ोन की जरूरत है तो आप करवा चौथ पर इस ख़ास गिफ्ट को देकर उनके करवा चौथ स्पेशल बना सकते है।
परफ्यूम (Perfume)
आज कल हर कोई परफ्यूम यूज़ करता है अगर आप अपनी वाइफ को प्यारा सा गिफ्ट देना चाहते है तो आप उनके लिए ब्रांडेड परफ्यूम सेलेक्ट कर सकते है जोकि अपने पार्टनर को देने के लिए बहुत अच्छा उपहार है।
स्किन केयर किट (Skin Care Kit)
अगर आप कुछ हटकर और क्रिएटिव करना चाहते है तो आप अपनी वाइफ के लिए एक किट बनवा सकते है जिसमें स्किन केयर की सारी चीज़े जैसे स्क्रब, लिप बाम, सनस्क्रीन, रोज वाटर, बॉडी लोशन, बॉडी वॉश इस तरह की चीज़ों से बनी एक फुल किट उन्हें दे सकते हो। वो ऐसा गिफ्ट देखकर सच में बेहद खुश होंगी।
कोई भी जरूरत का सामान
अगर आपकी पत्नी लंबे समय से किसी चीज़ की डिमांड कर रही है और आप किसी कारणवश उस डिमांड को पूरा नहीं कर पाए तो करवा चौथ पर उनकी ख्वाईश को पूरा करके भी आप उनके करवा चौथ को यादगार और खूबसूरत बना सकते है। जरूरत के सामान में किचन का सामान, बेडशीट, वैक्यूम क्लीनर और कोई भी चीज़ शामिल हो सकती है।
उपहार लम्हों को खूबसूरत बनाते है और हमें स्पेशल फील करवाते है। महंगी महंगी चीज़े देना ही तोफे नहीं होते बल्कि मन से निकले खूबसूरत जज़्बात भी महंगे तोफे जैसा काम करते है। तो इस करवा चौथ पर अपनी वाइफ को खुश करने के लिए कोई ऐसा तोफा भेंट करे जिसको देखकर वो ख़ुशी से झूम उठे।
यह भी पढ़े: कैसे रखें करवा चौथ का व्रत