हर कोई अपनी लाइफ में कम्फर्ट चाहता है परन्तु कई बार ज्यादा कम्फर्ट हमारी ज़िंदगी को बर्बादी की और धकेलने लगता है। हम जाने अनजाने में कुछ इस तरह की गलतियां करते रहते है जो कि हमारी ज़िंदगी को बर्बाद कर देती है। अगर आप भी इन गलतियों की चपेट में है तो संभल जाए। आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे है जिनको करने से आपका जीवन बर्बाद हो सकता है इसलिए अगर आप अपनी लाइफ को अच्छे तरीके से जीना चाहते है तो आप ये गलतियों को न दोहराए।
अगर आपमें इस तरह की कोई आदत है तो उसे धीरे धीरे छोड़ने का प्रयास करे।
जरूरत से ज्यादा Porn Videos देखना
दोस्तों आजकल हर एक के पास स्मार्ट फ़ोन है आपने देखा होगा कि बहुत कम उम्र के बच्चों के पास भी आपको महंगे से महंगा फ़ोन देखने को मिलेगा। पर क्या हर वक्त फ़ोन का सही इस्तेमाल किया जाता है जी नहीं , युवाओं में इस तरह की फिल्मों को देखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। पोर्न मूवीज या वीडियोस देखना बुरी बात नहीं है परन्तु जरूरत से ज्यादा इस तरह की वीडियोस हमारे दिमाग में वही करने की ललक पैदा करती है जो इन वीडियोस में दिखाया जाता है।
इन मूवीज में जो दिखाया जाता है लोग वैसा ही करने की कोशिश करते है परन्तु वे इस बात से अनजान है कि इस तरह की मूवीज में दिखाए गए सारे सीन रियल नहीं होते।
सेक्स एक अलग तरह का एहसास और अनुभव है अगर कोई व्यक्ति इन चीज़ों का आदि हो जाता है तो वो आपने पार्टनर के इमोशंस की कद्र करने की बजाए उसे एक वस्तु समझने लगता है जोकि उनके रिलेशन को खराब करने का काम करती है।
पोर्न देखने के बाद लोगों में masturbation करने की ललक जागती है विशेषज्ञों की माने तो यह गलत नहीं है हाँ, पर बार बार इस काम को अंजाम देना गलत है।
इसलिए अगर आप इस तरह की वीडियोस या मूवीज को अपनी आदत बना चुके है तो इसे छोड़ कर किसी और काम में ध्यान लगाए।
बिना जाने किसी के साथ physical रिलेशन बनाना
बहुत से ऐसे व्यक्ति है जोकि किसी के भी साथ फिजिकल रिलेशनशिप बनाने को तैयार रहते है। परन्तु दोस्तों हर किसी के साथ फिजिकल रिलेशनशिप बनाना ठीक नहीं है। इसलिए अगर आप किसी से प्यार करते है तो उसे अच्छे से जाने पर हर किसी के साथ ऐसा न करे।
हर समय लड़कियों को ताड़ते रहना
बहुत से लड़कों को हर किसी लड़की को देखने में बेहद मजा आता है देखना गलत बात नहीं है परन्तु अगर कोई लड़का सुबह से शाम तक इसी काम में व्यस्त है या फिर उसकी नजर हर एक लड़की पर है तो ऐसा करने से कुछ होने वाला नहीं है। इससे आपका समय तो खराब होगा ही और आपके character पर भी सवाल उठाए जाएंगे।
सारा दिन फ़ोन पर समय व्यतीत करना
आज की लाइफ में ज्यादातर लोग अपनों की बजाए सेल फ़ोन को समय देना जरुरी समझते है। सारा दिन फ़ोन पर या सोशल मीडिया पर समय व्यतीत करने से धीरे धीरे हमारा व्यवहार परिवर्तित होने लगता है। फ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल स्ट्रेस, चिड़चिड़ापन , आँखों की समस्या और भी कई तरह की बीमारियों को न्योता देता है।
कम्फर्ट जोन से बाहर न आना
दोस्तों क्या कोई कम्फर्ट जोन से बाहर न निकलने पर कामयाब हो सकता है तो शायद बहुत ज्यादा कामयाब नहीं, क्योंकि कम्फर्ट जोन में हम जिस तरह का काम कर रहे होते है हम उसमे से बाहर नहीं आना चाहते , जिससे न तो हम कुछ सीख पाएंगे और न रिस्क ले पाएंगे। अगर आप अपने कम्फर्ट जोन में ही रहना चाहते है तो आप भविष्य में कभी आगे नहीं बढ़ सकते।
लड़की और पैसे के पीछे भागना
कहते है न काबिलियत रखो पैसा तो खुद आएगा और अगर प्यार सच्चा है तो आपको पीछे भागने की जरूरत नहीं है। लड़की और पैसे के पीछे भागने की बजाय अपने काम और पर्सनालिटी को निखारने की कोशिश करें।
कुछ सीखने की बजाए Weekend Parties पर ध्यान
अगर आपकी सोच यही है कि कब वीकेंड आए। कब पार्टी की जाये तो ये गलत है। हाँ सबके साथ समय बिताना अच्छी बात है परन्तु हर वक्त इसी सोच में डूबे रहने से आप अपने समय को बर्बाद कर रहे है। अगर आपके पास समय है तो आप उस समय में कुछ ऐसा सीख सकते है जिससे आपको अपनी ज़िंदगी को कामयाब बनाने में मदद मिल सकती है।
अगर आपमें भी इस तरह की कोई हैबिट है तो उसे जल्द से जल्द छोड़ने का प्रयास करे , नहीं तो ऐसी आदतें आपकी ज़िंदगी को बर्बाद कर सकती है।