Mother Quotes in Hindi, Happy Mothers Day Quotes in Hindi

Best lines for mother in Hindi

माँ से ऊपर तो इस दुनिया में खुद भगवान भी नहीं है, फिर इंसान तो दूर की बात है। माँ शब्द ही सुकून से भरा हुआ है, तो ज़रा सोचिये माँ के पास कितना सुकून होगा। एक माँ ही होती है जो बच्चे की हर जरुरत से लेकर उसकी अच्छी परवरिश तक सब कुछ बहुत ही सहजता के साथ पूरी करती है। माँ अपने अंदर हर दुःख को छुपा सकती है पर अपने बच्चों को कभी दुखी नहीं देख सकती है।

माँ के लिए तो हर शब्द हर लफ्ज़ कम है परन्तु फिर भी अपनी माँ के लिए अगर आप भी कुछ ख़ास करना चाहते है तो आप Maa quotes in Hindi, Mothers Day Quotes in Hindi, Mother Quotes in Hindi के जरिये अपनी माँ के लिए कुछ ख़ास शब्द बोल सकते है।

Mother Quotes in Hindi | Maa quotes in Hindi

इतना दर्द सहकर वो मुझे इस दुनिया में लाई है
ख़ुशी दे दूँ अब उसे सारे जहान की,
बस इतनी सी उस रब से मेरी ख्वाईश है।

Mother Quotes in Hindi
Mother Quotes in Hindi

बहुतों ने तो मुझे सिर्फ परखा है एक माँ ही है, जिसने मुझे समझा और जाना है।

Mothers Day quotes in Hindi
Maa quotes in Hindi

रब से बस एक ही दुआ है मुझे हर जन्म में तुम जैसी माँ मिले।

यह भी पढ़ें: Parents day love quotes in Hindi, Parents Shayari in Hindi, माँ बाप के लिए शायरी

Best Quotes on Mother in Hindi
Best Quotes on Mother in Hindi

माँ को आपकी दौलत नहीं
बल्कि दो पल बात करने के लिए समय चाहिए।

Mother's Day Quotes in Hindi
Maa Quotes in Hindi

माँ की ममता और प्यार के सामने हर चीज़ फीकी है
संस्कार, लियाक़त, कद्र , फ़िक्र करना ये सब बातें मैंने अपनी माँ से ही सीखी है।

Mother Status in Hindi
Mother Status in Hindi

देख आया हूँ जन्नत सारे जहान की
पर सकूं तेरे पहलू में आकर ही मिलता है।

Happy Mothers Day Quotes in Hindi
Happy Mothers Day Quotes in Hindi

जन्नत के हर लम्हें का दीदार कर लिया
जब जब मेरी माँ ने गोद में उठाकर मुझे प्यार कर लिया।

Maa thought in Hindi
Maa thought in Hindi

गुज़ारिश है तुझसे ऐ ज़िंदगी
तू मेरी माँ जैसी बन जा
जो मांगू वो दे दिया कर।

Mom thought in Hindi
Mom thought in Hindi

गम के बदले खुशियां ही देती है
जितना मर्जी सता लो, पर हमारी आँख से आंसू आने पर वो भी रो देती है।

यह भी पढ़ें: Daughter Quotes in Hindi, बेटी पर सुविचार और शायरी, बेटियों पर Quotes

Best lines for mother in Hindi
Best lines for mother in Hindi

घर में एक माँ ही होती है जो खुद टूटकर भी परिवार को टूटने नहीं देती।

Emotional mother quotes in Hindi
Emotional mother quotes in Hindi

ऐसी ख़ुशी की ख्वाईश कभी मत करना,

जो आपकी माँ के दिल को दुःख पहुंचाए।

Hindi thoughts on mother
Hindi thoughts on mother

माँ की महोब्बत जैसी भी कोई महोब्बत नहीं
कम से कम उसमें धोखा मिलने का डर तो नहीं रहता।

Maa shayari in Hindi
Maa shayari in Hindi

माँ ने तो गले से लगाकर सुलाया था ,
पर वक्त ने अंधेरों को गले लगाकर सोना सीखा दिया।

Heart touching mother quotes in hindi
Heart touching mother quotes in hindi

घर में सब लोग क्यों न मौजूद हो, अगर माँ न दिखे तो घर सूना लगता है।

Best lines on mom in Hindi
Best lines on mom in Hindi

बच्चे की सबसे पहली शिक्षक और दोस्त माँ ही होती है।

Mother Status in Hindi
Mother Status in Hindi

क्यों करते है लोग जन्नत की ख्वाईश
क्या उन्हें घर पर बैठी ममता की मूरत नजर नहीं आई ?

Heart touching mother quotes in hindi
Heart touching mother quotes in hindi

मेरे उदास मन को भी अच्छे से पहचानती है
वो माँ ही है जो रब से मेरी कामयाबी की दुआएं मांगती है।

Best Mother Quotes in Hindi
Best Mother Quotes in Hindi

माँ दुनिया का सबसे प्यारा शब्द है पर इस शब्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हर दुःख दर्द सहकर माँ अपने बच्चे से गले से लगाकर रखती है। दुनिया में जिसके पास माँ है तो वो दुनिया का सबसे अमीर आदमी है।

जिस तरह माँ छोटे बच्चे को लाड प्यार करती है उसका हर तरह से ध्यान रखती है तो माँ के बुढ़ापे में हमारा भी फर्ज बनता है कि उनकी छोटे बच्चों की तरह केयर की जाए। माँ कभी हमे यह नहीं बताती कि उसको क्या दुःख दर्द है पर हमारा यह फर्ज बनता है कि माँ के साथ थोड़ा समय बिताकर उनके साथ दिल की बाते साँझा की जाए। क्योंकि माता पिता को हमारा पैसा नहीं दोस्तों बस हमारा थोड़ा वक्त चाहिए।

दोस्तों माँ की एहमियत उसके इस दुनिया से चले जाने के बाद पता चलती है। अगर आप अपनी माँ के लिए कुछ लाइन्स सर्च कर रहे जो कि आप अपनी माँ को डेडिकेट करना चाहते है या उनके प्रति अपना प्यार शब्दों में बयां करना चाहते है तो आप Maa quotes in Hindi, Mom Thought in Hindi, Heart Touching lines Mother Status in Hindi, Shayari on Maa, Miss you Quotes on Mother in Hindi, Best Lines on Mother in Hindi के जरिए अपनी भावनाओं को प्रदर्शित कर सकते है।

इन कोट्स में से आप कौन सा कोट अपनी माँ को डेडिकेट करना चाहोगे ?

यह भी पढेँ

Parents Quotes in Hindi

Daughter Quotes in Hindi

Self Respect Quotes in Hindi

Friendship Quotes in Hindi

Heart Touching Good Morning Love Quotes