माँ-बाप दुनिया की वह पूंजी है जिसके बिना जिंदगी एक दम वीरान है। लेकिन जैसा की आप सब जानते है आज के दौर में हर बच्चा अपने-अपने कामो में व्यस्त है इसीलिए बच्चे ये बात भूल जाते है की उन्हें अपने माता-पिता को समय देना है।
एक बात हमेशा याद रखिये आप चाहे जितने भी व्यस्त क्यों न हो अपने माँ-बाप के लिए समय जरूर निकाले। क्यूंकि यदि माँ-बाप ही नहीं रहेंगे तो आप अपने व्यस्त दिन का क्या करेंगे।
इसीलिए कोशिश करे की जितना भी समय आपके पास खाली बचता है उस समय में अपने माता-पिता को समय दे। आप अपने माता-पिता को Quotes on Parents in Hindi, Parents Shayari, mom dad Shayari भी समर्पित कर सकते है।
पेरेंट्स के मान सम्मान पर बेहतरीन कोट्स इस प्रकार है: Parents day Love Quotes in Hindi
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए
पूरा आसमान हो तुम
Parents Quotes in Hindi | Mom Dad Shayari
बिना बताए वो हर एक बात जान लेते है
दोस्तों माँ बाप ऐसी शख्सियत है
जो मुस्कुराहटों के पीछे के
गम को भी जान लेते है।
Shayari for mom and dad in Hindi
जितनी सहनशीलता एक माँ में होती है
वो किसी और शख्स में नहीं होती सहनशीलता।
Shayari on parents in Hindi
मेरे हर हौंसले को उड़ान देते है मेरे पापा
मेरी हर मुस्कान पे जान देते है मेरे पापा
मैं तो सिर्फ सपने देखती हूँ
मैं उन सपनों के पीछे दौड़ सकूँ
उसके लिए खुला मैदान देते है मेरे पापा…
ऊपर जिसका अंत नहीं
उसे ब्रमांड कहते है
जिसके प्यार का कोई मोल नहीं
दोस्तों ,उसे माँ कहते है।
मैंने बहुत पेड़ देखे जो छाया देते है
पर माँ एक ऐसा पेड़ है जिससे दूर भी हो जाओगे
तब भी उसकी ठंडी छाया में कोई कमी नहीं आती।
मुझे पसंद है अपने दोनों हाथों की लकीरे
पता नहीं कौन सी ऊँगली पकड़ कर पापा ने चलना सिखाया होगा।
माँ बाप वो कीमती तोफा है
जो हर एक की जगह ले सकते हैं
पर इनकी जगह कोई और नहीं ले सकता।
मैं तेरा ही किस्सा हूँ
माँ दूर ही सही मगर तेरा ही हिस्सा हूँ…
कैसे करुँ मैं तारीफ अपनी माँ की
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं
वैसे तो बहुत रिश्ते है इस जग में
पर मेरी माँ जैसा कोई और नहीं…
माँ बाप का प्यार औलाद के लिए हमेशा एक जैसा रहता है
चाहे वो कितने भी बूढ़े क्यों न हो जाए…
भगवान ने खुश होकर कहा कि तुझे ये सारा संसार मिले
मैंने भी मुस्कुराकर कह दिया
संसार नहीं मुझे सिर्फ माँ कि दुआ और माँ का प्यार मिले।
यह पढ़ें:
बेटियों पर सुविचार