Pre-Wedding फोटोशूट के लिए बेस्‍ट है ये जगहें

Best places in India for Pre-wedding shoot

हर कोई अपने शादी से पहले के लम्हों को कैद करना चाहता है अगर आप भी प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए अच्छी जगह की तलाश कर रहे है जहां पर आप अपनी लाइफ के हसीन पलों को कैद कर सके तो हम आपको ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां पर आप अपना बेस्ट प्री-वेडिंग फोटोशूट करवा सकते है। (Pre wedding shoot locations in India)

पंजाब

best pre wedding shoot location in punjab

 

अगर आप अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए हरी भरी जगह की तलाश कर रहे है तो पंजाब आपके लिए बेस्ट प्लेस है जहां आप पंजाबी स्टाइल में एकदम अच्छा फोटोशूट करवा सकते है पंजाब में फोटोशूट के लिए बेहद अच्छी जगहें है जहां पर आप रोमांटिक पोज़ देकर अपनी एल्बम को सुन्दर बना सकते है।

आगरा

best pre wedding shoot location in agra India

आगरा का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में ताजमहल आता है अगर आप कुछ ऐसी जगह की तलाश कर रहे है जहां पर फोटोग्राफर दो दिलों के खूबसूरत पलों को कैद कर सके तो दोस्तों आगरा आपके लिए बिलकुल परफेक्ट जगह है यहां आप ताजमहल के अलावा आगरा किला और फतेहपुर सीकरी के पास भी फोटोशूट करवा सकते हैं।

आगरा में आप कम बजट में बेहद आकर्षित और सुन्दर प्री-वेडिंग फोटोशूट करवा सकते हैं।

मनाली

pre wedding shoot location in Himachal Pradesh

मनाली घूमने या हनीमून के लिए ही नहीं बल्कि प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेहद उम्दा जगह है पहाड़ों के सुन्दर दृश्य, परम्परिक पत्थरों के बीच आप अपने पार्टनर के साथ फोटोशूट एन्जॉय कर सकते है इसके साथ साथ आप मनाली में स्नो फॉल के समय भी अपनी प्री-वेडिंग तस्वीरों को कैमरे में कैद कर सकते है और उन पलों को ज़िंदगी भर के लिए अपने दिल में संजो सकते है।

पिंक सिटी ( जयपुर )

best pre wedding shoot location in Jaipur pink city

पिंक सिटी में तो हर कोई फोटोशूट करवाना चाहता है क्योकि यहां पर फोटोशूट के लिए एक नहीं बल्कि बहुत सी सुन्दर जगहें है जैसे हवा महल, सिटी पैलेस , आमेर फोर्ट आदि इन स्थानों पर आप अच्छा प्री-वेडिंग शूट करवा सकते है और साथ ही ये ऐसी जगह है जहां पर आपको बजट की भी ज्यादा टेंशन नहीं होगी और फोटोशूट भी बेहद उम्दा होगा।

गोवा

beautiful location in goa for pre wedding shoot

वैसे तो दुनिया में फोटोशूट के लिए बहुत सी खूबसूरत जगह है परन्तु अगर आप भारत में ही प्री-वेडिंग फोटोशूट का सोच रहे है तो गोवा में आप अपनी बेस्ट प्री-वेडिंग फोटोशूट करवा सकते हो क्योकि यहां की खूबसूरती को लोग दूर दूर से देखने आते है गोवा बीच में आप हाथों में हाथ डाल कर पानी के बीच अत्यधिक सुन्दर तस्वीरों को कैद कर सकते है।

इसके अलावा यहां एक से एक रिसॉर्ट्स, और कई ऐतिहासिक प्लेस है जहां पर फोटोशूट का अलग ही मजा है।

केरल

best pre wedding shoot location in Kerala

केरल का फोटोशूट आपकी एल्बम में चार चाँद लगा देगा यहां पर आप सबसे अच्छी फोटोज क्लिक करवा सकते है। केरल में आप समुद्री तट के किनारे अपने पोज़ बनवा सकते है इसके अलावा आप झरनों, ऐतिहासिक गुफाओं, और रिसॉर्ट्स में प्री वेडिंग फोटोशूट का लुफ्त उठा सकते है।

सोनमर्ग, जम्मू कश्मीर

best pre wedding shoot location in Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर का सोनमर्ग एक ऐसी रोमांटिक जगह है जहां पर कपल्स स्पेशल अपने फोटोशूट के लिए आते है यहां पर बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच आप एक दम परफेक्ट फोटोशूट करवा सकते है।

सफ़ेद बर्फ की चादरों में लिपटी यह जगह पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। बर्फ-बारी के दौरान इस जगह पर पर्यटकों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है तो आप भी धरती के स्वर्ग जम्मू कश्मीर में फोटो क्लिक्स करवा कर अपने शादी से पहले के पलों को ख़ास बना सकते है।

लद्दाख

अगर आप कुछ हटकर फोटोशूट करवाने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए लद्दाख में फोटोशूट करवाना बेस्ट ऑप्शन है यहां का नज़ारा कपल्स को अपनी ओर आकर्षित तो करता ही है और साथ ही साथ साफ़ बादल, ऊँचे पहाड़ और साफ़ पानी के झरने आपके प्री-वेडिंग शूट को रोमांचित भी बनाते है।

इसके अलावा अगर आप गर्मी में फोटोशूट की बजाए सर्दी का लुफ्त उठाना चाहते है तो लद्दाख आपके लिए बेस्ट प्री-वेडिंग डेस्टिनेशन है।

दोस्तों ये ऐसी जगह है जहां पर आप अतिसुन्दर दृश्यों के बीच अपनी प्री-वेडिंग फोटोशूट करवा सकते है और अपनी फोटोज को शानदार बना सकते है।

यह पढ़ें

चंडीगढ़ में घूमने की सबसे अच्छी जगह

भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें