फेशियल करने के बाद की सावधानियां: स्किन रूखी और बेजान होने पर अक्सर महिलाओं को फेशियल, क्लींजिंग या कई तरह की चीज़ों का सहारा लेना पड़ता है। पर फेशियल करवाने से पहले आपको फेशियल के बाद किन कामों को नहीं करना है उसकी अच्छे से जानकारी होनी चाहिए।
आपको तो पता ही है कि हमारी स्किन बेहद संवेदनशील (Sensitive) होती है और प्रतिदिन धूल मिट्टी, सूरज की तेज किरणों और प्रदूषण की भारी मार झेलती है इसके लिए समय समय पर लड़कियों को स्किन की केयर के लिए फेशियल करवाने सैलून जाना पड़ता है। और सैलून में त्नचा के हिसाब से फेशियल करके स्किन की टेनिंग रिमूव की जाती है।
फेशियल करने के बाद की सावधानियां | Precautions After Facial
तो फेशियल के बाद स्किन की केयर करने के लिए कुछ सावधानियाँ बरतनी बहुत जरूरी है। इसलिए आज हम आपको फेशियल करने के बाद की सावधानियां बताने जा रहे है इसकी जानकारी होना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
स्क्रब करने से बचे (Avoid Scrubbing)
वैसे तो फेशियल के बाद स्क्रब का मतलब बनता ही नहीं है पर कुछ लोग ज्यादा ग्लो के चक्कर में अपने फेस पर फेशियल के एक दो दिन बाद स्क्रब का यूज़ करना शुरू कर देते है। अगर आप अपनी स्किन को नुक्सान होने से बचाना चाहते है तो फेशियल के कुछ दिन तक कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचे। क्योंकि फेशियल से हमारी स्किन मुलायम (Soft) हो जाती है और उस पर एक दो दिन बाद स्क्रब करने से उस पर दाने हो सकते है या निशान पड़ सकते है।
धूप में न जाएं (Don’t go in the Sun)
डैमेज हो गई स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाना के लिए फेशियल का सहारा लिया जाता है तो चेहरे का ग्लो बनाएं रखने के लिए फेशियल के तुरंत बाद ज्यादा देर तक धूप में समय न बिताए। अगर आपका जाना जरूरी है तो कॉटन के कपड़े से फेस को ढक लें। ताकि आपके फेस पर किसी भी तरह का रिएक्शन न हो।
फेस वॉश से मुँह न धोएं (Do not Wash your face with Face Wash)
आपको तो पता ही है कि फेशियल के बाद मुँह को एक दिन तक साबुन से न धोने की सलाह दी जाती है ताकि फेस पर लगाई हुई क्रीम स्किन के अंदर अच्छे से जाकर आपकी स्किन को ग्लोइंग और स्मूथ बना सके। अगर आपके चेहरे पर गंदगी नजर आ रही है तो फेस पर पानी से स्प्रे करके सॉफ्ट कपड़े से चेहरे को साफ़ कर लें।
फेस मास्क लगाने से बचे (Avoid Wearing face Masks)
फेशियल के बाद कुछ दिन तक चेहरे पर स्क्रब के साथ साथ किसी भी तरह का मास्क यूज़ न करें। स्किन के नेचुरल ग्लो को बनाएं रखने के लिए कम से कम 1 हफ्ता स्किन पर कोई भी मास्क न उपयोग न करें।
वैक्सिंग न करवाएं (Don’t get Waxed)
फेशियल से स्किन की डेड स्किन बाहर निकल जाती है और चेहरा साफ़ सुथरा नजर आने लगता है। इससे स्किन बेहद सॉफ्ट हो जाती है तो भूलकर भी चेहरे पर फेशियल के बाद वैक्सिंग नहीं करवानी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से स्किन लूज़ होने के साथ साथ छिल भी सकती है।
स्किन को बार बार छूने से परहेज करें (Avoid Touching the Skin Frequently)
अगर आप चाहते है कि फेशियल के बाद आपकी स्किन पर कोई दाग न हो तो स्किन पर बार बार हाथ न लगाएं। वैसे तो हम लोग आदत से मजबूर होते है पर स्किन को हेल्थी रखने के लिए हमें इन बातों की जानकारी होना बहुत जरुरी है।
फेशियल के तुरंत बाद हैवी मेकअप न करें (Do not Apply Heavy Makeup Immediately after Facial)
चेहरे को डीप क्लीन करने के लिए फेशियल का सहारा लिया जाता है पर अगर आप चेहरे पर फेशियल के बाद हैवी मेकअप कैरी करते है तो स्किन के पोर्स बंद हो जाते है जिससे फेशियल का असली ग्लो बाहर नहीं निकल पाता और मेकअप से स्किन पर दाने या स्किन खराब होने का डर बना रहता है।
थ्रेडिंग करवाने से बचे (Avoid Threading)
कई बार सैलून में भीड़ होने की वजह से या समय बचाने के लिए फेशियल के बाद थ्रेडिंग कर दी जाती है पर फेशियल के बाद चेहरा ज्यादा मुलायम हो जाता है जिससे स्किन पर कट लग सकता है या अच्छे से थ्रेडिंग के बाल नहीं निकल पाते। तो अगर आप फेशियल और थ्रेडिंग दोनों करवाना चाहती है तो पहले थ्रेडिंग करवा लें।
वर्कआउट से बचे (Avoid Workouts)
अगर आप स्किन पर ग्लो चाहते है तो जिस दिन आपने फेशियल करवाया है उस दिन ज्यादा वर्कआउट करने से दूर ही रहे, क्योंकि वर्कआउट करने से आपको पसीना आएगा और फेशियल के समय अप्लाई की गई क्रीम अपना असर दिखाने से पहले ही बाहर आने लगेगी, इसलिए स्किन को सेट होने के लिए थोड़ा समय दें ताकि फेशियल का असर आपके चेहरे पर दिखने लगे।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, इस तरह की और जानकारी पाने के लिए आप हमें सीधे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। और फेशियल करने के बाद की सावधानियां आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें अवश्य बताएं।
यह भी पढ़े: Instant Glow Face Pack at Home in Hindi