लड़कियाँ किस तरह के पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना पसंद करती है ?

What kind of partner do girls like to make their partner in Hindi

दोस्तों, हर कोई लड़की अपने लिए परफेक्ट पार्टनर चुनना चाहती है और साथ ही साथ लड़कियों का मन बहुत कोमल होता है और वे बहुत इमोशनल होती है। इसलिए वे ऐसे लड़के को अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहती है जो उनकी हर बात को समझें। वैसे तो हर लड़की की अपनी अपनी पसंद होती है लेकिन कुछ बाते ऐसी होती है जो एक लड़की हर लड़के में देखना चाहती है। तो दोस्तों देखते है कि लड़के में एक अच्छा लाइफ पार्टनर बनाने के लिए क्या गुण होने चाहिए।

केयरिंग पार्टनर(Caring Partner)

गाइस, बात करें तो केयर किस को नहीं पसंद, हर कोई अपनी लाइफ में ऐसा इंसान चाहता है जो उसकी खुद से ज्यादा केयर करें। कुछ लोगों का मानना है कि लड़कियाँ पैसे वाले लड़को को ज्यादा पसंद करती है पर दोस्तों ऐसा बिलकुल नहीं है अगर आप केयरिंग हो और अपने पार्टनर की रेस्पेक्ट करते हो और उन्हें सप्पोर्ट करते हो तो आप एक अच्छे पार्टनर हो और लड़कियों को ऐसे ही लाइफ पार्टनर की जरूरत होती है। अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर रिश्ते केयर न होने की वजह से टूट जाते है। एक बात और बता दे कि केयर का मतलब ये नहीं की आप अपने पार्टनर के गुलाम हो जो लोग ऐसा सोचते है उनका रेलशन टूटते हुए देर नहीं लगती।

सुख दुःख में साथ(Together in every situation)

ज्यादातर लड़के थोड़े लापरवाह होते है और कई बार वे लड़कियों को समझ नहीं  पाते अगर आप भी ऐसी सिचुएशन से गुजर रहे है तो ऐसा करने से बचे और अपने पार्टनर का पूरा साथ निभाएं, जैसे बीमारी के समय उन्हें अकेले छोड़ने की बजाये उनके साथ रहे।

सुझावों को न थोपे(Don’t enforce views)

लड़कियाँ ऐसे लड़को से थोड़ा दूर ही रहना चाहती है जो लड़के थोड़े चिड़चिड़े और अपने विचार उन पर थोपने लगते है। लड़कियां थोड़ी चुलबुली होती है परन्तु मन की साफ़ होती है इसलिए कोई भी बात अगर डिसकस करनी हो तो उनकी राय पर भी अवश्य विचार करें। अगर आप उनके विचारों को भी महत्त्व देते है तो ये अच्छे पार्टनर की निशानी है।

ईमानदारी(Honesty)

दोस्तों ईमानदारी रिश्ते की नींव है।अगर आप अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार है तो इससे अच्छी बात हो ही नहीं सकती। लड़कियों को ईमानदार और सेल्फ डिपेंडेंट लड़के बेहद पसंद होते है। अगर आपके रिश्ते की नींव मजबूत है तो कोई भी उस रेलशन को नहीं तोड़ सकता। इसलिए अपने पार्टनर से कोई बात मत छुपाये, कहते है न कि सच केवल कुछ पलों के लिए ही दर्द देता है और देर सवेर झूठ का पर्दाफार्श हो ही जाता है।

डाउन टू अर्थ(Down to Earth)

लड़कियों को वैसे लड़के पसंद आते है जो अपनी ईगो को साइड में रखकर उनके ज़ज्बातो की कदर करते है।अपनी ही ढींगे मारने वाले से लड़कियाँ दूर ही रहना पसंद करती है। इसलिए डाउन टू अर्थ रहे और उनकी भावनाओं की कदर करें।

कुछ अपनी कहे और कुछ उनकी सुने

एक और विशेषता जो हर एक लड़की चाहती है सही भी है न, चाहे लड़का हो या लड़की सब चाहते है कि कोई ऐसा शख्स जो उनकी हर एक बात को ध्यान से सुने, कभी चिड़े नहीं, बोर न हो और अच्छा भी है न चाहे बात गंभीर हो या रूमानी। इससे आपके जीवनसाथी का मन हल्का होता है और रिश्ता भी मजबूत बनता है।

शरीफ लड़के(Innocent Boys)

वैसे तो लड़कियाँ शरीफ लड़को को पसंद करती है पर जो लड़के जरूरत पड़ने पर आक्रामक रूख भी अपना सके ऐसे लड़को को भी लड़कियाँ बेहद पसंद करती है। जैसे कोई उनका बेवजह अपमान कर रहा है और आप चुप खड़े अपनी शरीफी का सबूत पेश कर रहे है नहीं दोस्तों ये आपकी कमजोरी है आपमें इतने गट्स होने चाहिए कि आप उस इंसान को उसकी गलती का एहसास करवा कर एक अच्छे इंसान होने का परिचय दे।

दूसरों की बातों में न आने वाला(Don’t get easily in others talk)

लड़कियों को वो लड़के पसंद होते है जो खुद सोचने समझने की क्षमता रखने है लड़कियाँ उन्ही लड़को के साथ जीवन बिताना चाहती है जो दूसरों की बातों में न आकर खुद डिसिशन लेने के काबिल हो।

भरोसेमंद(Trustworthy)

हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर भरोसेमंद हो दोस्तों रिश्ते में प्यार के साथ साथ भरोसा होना बहुत जरुरी है जरा सोचिये एक दूसरे में प्यार तो बहुत है पर भरोसा रत्ती भर भी नहीं तो भला कैसे चल पायेगा रिश्ता? इसलिए अपने रिश्ते को अच्छे से निभाए और बेस्ट पार्टनर बने।

दोस्तों आप लड़कियों को जैसा चाहे वैसा ढाल सकते है गुस्से या तेज आवाज़ से नहीं बल्कि प्यार से, इसलिए अपने रेलशन को लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए इन बातों पर ध्यान दे इससे आपका जीवन बेहद आसान और खुशमिजाज बन सकेगा। और लड़कियाँ भी ऐसा ही लाइफ पार्टनर चाहती है जो उनकी रेस्पेक्ट करें, उन्हें पैसा नहीं दोस्तों सिर्फ तो सिर्फ सप्पोर्ट की जरूरत होती है जब आप इन बातो को समझने लगोगे तो आप लड़कियों के लिए दुनिया के बेस्ट पार्टनर बन जाओगे।